- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 18 Years Of BLACK: जानें किस खुन्नस की वजह से अमितााभ बच्चन ने फिल्म ने निकलवा दिया था करीना कपूर को
18 Years Of BLACK: जानें किस खुन्नस की वजह से अमितााभ बच्चन ने फिल्म ने निकलवा दिया था करीना कपूर को
एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन-रानी मुखर्जी की फिल्म ब्लैक की रिलीज को 18 साल हो गए। संजय लीला भंसाली की फिल्म के लिए पहली पसंद रानी नहीं बल्कि करीना कपूर थी। लेकिन कहा जाता है कि एक खुन्नस की वजह से बिग ने उन्हें फिल्म हटवा दिया था। पढ़ें डिटेल..
- FB
- TW
- Linkdin
)
रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन की फिल्म ब्लैक ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। 22 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 66.6 करोड़ का बिजनेस किया था। इस फिल्म ने कई अवॉर्ड्स भी जीते थे।
फिल्म ब्लैक के बारे में शायद कम ही लोगों को यह जानकारी है कि इस फिल्म के लिए डायरेक्टर की पहली पसंद रानी मुखर्जी नहीं बल्कि करीना कपूर थी। कहा जाता है कि करीना ने फिल्म साइन भी कर दी थी।
रिपोर्ट्स की मानें तो चूंकि फिल्म अमिताभ बच्चन थे और उस दौरान कपूर खानदान के साथ उनके रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे, इसलिए उन्होंने करीना के काम करने से मना कर दिया था और मेकर्स को मजबूरी में करीना को फिल्म से आउट करना पड़ा।
दरअसस, उस दौरान अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर की सगाई टूटी थी और बच्चन परिवार को इस बात से काफी धक्का लगा था। यहीं वजह है बिग बी नहीं चाहते थे कि वह करीना के साथ काम करें।
आपको बता दें कि रानी मुखर्जी ने इस फिल्म को करने से पहले मना कर दिया था। दरअसल, उन्हें लगता था कि वह इस तरह का चैलेंजिंग रोल नहीं निभा पाएगी। हालांकि, मेकर्स के मनाने पर बाद में वह मान गई थी।
फिल्म में रानी मुखर्जी ने एक दृष्टिहीन और मूक-बधिर लड़की मिशेल का रोल निभाया था। वहीं, बिग बी ने उनके टीचर का। स्क्रीन पर बिग बी- रानी के बीच की कैमिस्ट्री काफी पसंद की गई थी।
ब्लैक में अमिताभ बच्चन ने देबराज का किरदार निभाया था, जिसे काफी सहारा गया। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में काम करने के लिए उन्होंने एक रुपए भी फीस नहीं ली थी। इसकी वजह यह थी कि वे भंसाली के साथ काम करना चाहते थे।
आपको जानकार हैरानी होगी कि फिल्म ब्लैक में संजय लीला भंसाली के साथ सोनम कपूर और रणबीर कपूर बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। बाद इन्हीं दोनों को लेकर भंसाली ने 2007 में फिल्म सांवरिया बनाई थी, जो बुरी तरह पिटीं थी।
ये भी पढ़ें..
जैसलमेर के इस रॉयल पैलेस में 7 फेरे लेंगे सिद्धार्थ -कियारा, करोड़ों में है किराया, 8 Inside Photos
Bade Achhe Lagte Hain 2 के मेकर्स ने दिया एक और झटका, राम-प्रिया संग इस कैरेक्टर का भी होगा खात्मा
Pathaan ने 9 दिन में वर्ल्डवाइड कमा डाले इतने करोड़, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की दंगल से टक्कर
पठान के आगे जॉन अब्राहम की सभी फिल्में फुस्स, सिर्फ 2 कमा पाई 100 Cr, माथा घुमा देगी इन 5 की कमाई