Emily In Paris के असिस्टेंट डायरेक्टर डिएगो बोरेला की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। वेनिस होटल डेनियली में शूटिंग के दौरान 47 वर्षीय डिएगो गिर पड़े, मेडिकल टीम बचा नहीं सकी। सीरीज की शूटिंग तुरंत रोक दी गई, इंडस्ट्री में शोक की लहर।
Emily In Paris Season 5: नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज 'एमिली इन पेरिस' के असिस्टेंट डायरेक्टर डिएगो बोरेल्ला के अचानक निधन से ना सिर्फ पूरी यूनिट, बल्कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री सदमे में है। 47 साल के डिएगो की मौत शुक्रवार (22 अगस्त) को उस वक्त हो गई, जब वे इटली के वेनिस में सीरीज के पांचवें सीजन की शूटिंग कर रहे थे। बताया जा रहा है कि जब ऐतिहासिक होटल डेनियली में 'एमिली इन पेरिस सीजन 5' के आखिरी एपिसोड की तैयारी की जा रही थी, तब शाम के करीब 7 बजे डिएगो अचानक अचेत हो गए। सेट पर मौजूद मेडिकल स्टाफ ने उन्हें होश में लाने की काफी कोशिश की। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। क्योंकि उनकी मौत हो चुकी थी।
कैसे हुई 'एमिली इन पेरिस' के असिस्टेंट डायरेक्टर की मौत?
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, एक लोकल डॉक्टर ने डिएगो बोरेल्ला की मौत हार्ट अटैक बताई है, जो उन्हें अचानक आया था। हालांकि, आधिकारिक तौर पर उनकी मौत की वजह का खुलासा अभी नहीं हुआ है। डिएगो की अचानक मौत के बाद सीरीज का प्रोडक्शन फिलहाल के लिए रोक दिया गया है।
प्रोडक्शन हाउस ने की डिएगो बोरेल्ला की मौत की पुष्टि
'एमिली इन पेरिस' की प्रोडक्शन कंपनी पैरामाउंट टेलीविज़न स्टूडियो ने आधिकारिक बयान जारी कर डिएगो बोरेल्ला के निधन पर शोक जताया है। प्रोडक्शन हाउस के प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा, "हम बेहद दुख के साथ यह पुष्टि कर रहे हैं कि एमिली इन पेरिस फैमिली के एक सदस्य की अचानक मौत हो गई है। इस कठिन वक्त में हम उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।" बता दें नेटफ्लिक्स की सीरीज में उन्हें तीसरे सीजन में उन्हें थर्ड असिस्टेंट डायरेक्ट के तौर पर हायर किया गया था। वे विजुअल आर्ट्स और लिटरेचर में एक्टिव थे।
'एमिली इन पेरिस' के बारे में डिटेल
'एमिली इन पेरिस' के क्रिएटर डैरेन स्टार हैं। यह कॉमेडी सीरीज है, जिसका पहला सीजन 2020 में आया था और सुपरहिट रहा था। सीरीज का चौथा सीजन अगस्त 2024 से सितम्बर 2024 के बीच स्ट्रीम हुआ था। पांचवें सीजन की शूटिंग मई में रोम में शुरू हुई थी। बाद में इसे पेरिस में शूट किया गया और अब वेनिस में इसकी शूटिंग चल रही थी। बताया जा रहा है कि लीड एक्ट्रेस लिली कॉलिंस के अलावा इस बार सीरीज में कई अन्य नए चेहरों की एंट्री होने वाली है। अभी सीरीज की स्ट्रीमिंग की डेट सामने नहीं आई है।