- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- चीन की 5 सबसे महंगी एक्ट्रेस, जानिए कौन कितने साल की और कितनी लेती है फीस?
चीन की 5 सबसे महंगी एक्ट्रेस, जानिए कौन कितने साल की और कितनी लेती है फीस?
चीन दुनिया के उन पांच देशों में शामिल है, जो सबसे ज्यादा फ़िल्में बनाते हैं। यहां हर साल औसतन 500 से 600 फ़िल्में बनाई जाती हैं। आज हम आपको बता रहे हैं चीन की 6 सबसे महंगी एक्ट्रेस के बारे में। जानिए कौन हैं वो एक्ट्रेसेस और कितनी है उनकी फीस...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

6.दिलराबा दिलमुरात (Dilraba Dilmurat)
33 साल की दिलराबा चीन की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में भी शामिल हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी कमाई का जरिया फ़िल्में, टीवी ड्रामा और विज्ञापन हैं। बताया जाता है कि 'फॉल इन लव लाइक अ स्टार' जैसी फिल्मों और 'इटरनल लव' और 'द लॉन्ग बाल्ड' जैसे ड्रामा में दिखीं दिलराबा एक प्रोजेक्ट के लिए 149,000 यूएस डॉलर (लगभग 1.3 करोड़ रुपए) लेती हैं।
इसे भी पढ़ें : 5 करोड़ में बनी वो इकलौती इंडियन फिल्म, जिसे सीन टू सीन कॉपी कर चीन ने कूटे थे 1759 CR
5.यांग मी (Yang Mi)
38 साल की यांग मी फिल्मों और टीवी ड्रामा दोनों के लिए काम करती हैं। उन्हें 'किंग्स ऑफ़ बैगर्स' और 'ऑल्स वेल, एंड वेल 2012' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है। हाल ही में टीवी ड्रामा 'दिस थ्राइविंग लैंड' में दिखीं यांग मी एक प्रोजेक्ट के लिए लगभग 180,000 यूएस डॉलर यानी लगभग 1.6 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं।
4.सन लि (Sun Li)
42 साल की सन लि को 'फियरलेस', 'जस्ट एनआदर मार्जिन' जैसी फिल्मों और 'रोमांस इन द रेन' और अ बेटर लाइफ' जैसे शोज में देखा जा चुका है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक प्रोजेक्ट के लिए उनकी फीस 400,000 यूएस डॉलर (लगभग 3.53 करोड़ रुपए) होती है।
3.झाओ लीयिंग (Zhao Liying)
झाओ लीयिंग 37 साल की हैं और फिल्मों के साथ-साथ टीवी-OTT पर भी काम करती हैं। वे 'द पैलेस', 'द मंकी किंग 3' जैसी फिल्मों के साथ-साथ 'द गर्ल इन ब्लू' और 'बॉस एंड मी' जैसे ड्रामा में दिख चुकी हैं। उनकी फीस 533,000 यूएस डॉलर (लगभग 4.7 करोड़ रुपए) प्रति प्रोजेक्ट बताई जाती है।
2.झोउ ज़ून (Zhou Xun)
50 साल की झोउ ज़ून चीनी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की दूसरी सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं। वे 'टेम्पट्रेस मून' और 'बीजिंग बाइसिकल' जैसी फिल्मों और 'प्लेस ऑफ़ डिजायर' और 'इमपेर्फेक्ट विक्टिम' जैसे शोज में दिख चुकी हैं। प्रति प्रोजेक्ट उनकी फीस लगभग 631,000 यूएस डॉलर (करीब 5.56 करोड़ रुपए) होती है।
1.झोउ डोंगयु (Zhou Dongyu)
33 साल की झोउ डोंगयु हर प्रोजेक्ट के लिए लगभग 666,000 यूएस डॉलर (तकरीबन 5.9 करोड़ रुपए) होती है। वे 'अंडर द हाउथोर्न ट्री', 'माय ओल क्लासमेट' और 'ट्रेंडिंग टॉपिक' जैसी फिल्मों के साथ-साथ 'स्पैरो' और 'शैल आई कम्पेयर यू टू अ स्प्रिंग डे' जैसे टीवी शोज में दिख चुकी हैं।
डिस्क्लेमर : ये आंकड़े वियतनामी वेबसाइट kenh14.vn से साभार लिए गए हैं। एशियानेट न्यूज़ हिंदी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।