- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Cannes 2025 में फैशन का जलवा, एक तो खुद की डिजाइन की ड्रेस में आई नजर, 7 PHOTOS
Cannes 2025 में फैशन का जलवा, एक तो खुद की डिजाइन की ड्रेस में आई नजर, 7 PHOTOS
Cannes 2025: फ्रांस की कान सिटी में चल रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के रेड कारपेट पर फैशन का जलवा देखने मिल रहा है। इवेंट के रेड कारपेट पर कई इंडियन सेलिब्रिटीज के साथ हॉलीवुड स्टार्स भी नजर आए।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर इंडियन डिजाइनर नैंसी त्यागी फैशन का जलवा बिखेरती नजर आई। उन्होंने इस मौके पर मोतियों से बनी शॉर्ट ड्रेस कैरी कर रखी थी।
फैशन डिजाइनर नैंसी त्यागी ने कान्स रेड कारपेट की लुक की अपनी कई सारी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। फोटोज शेयर कर उन्होंने अपने आउटफिट के बारे में भी बताया कि ये कलर उनकी मम्मी का फेवरेट है, इसलिए इस बार डिसाइड किया कि इसी कलर ड्रेस डिजाइन करें।
नैंसी त्यागी ने बताया- ‘इस ड्रेस को बनाने में पूरा एक महीना लगा और मैं आखिरी पल तक तैयारी में लगी रही, क्योंकि ड्रेस काफी हैवी थी। दिल से शुक्रिया उन सभी का जो इस प्यारी जर्नी का एक हिस्सा रहे, आप सबके बिना ये पल इतना स्पेशल नहीं होता’।
बिजनेस वुमन शालिनी पासी भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने पहुंची। उन्होंने इस मौके पर पिंक कलर की बॉडी फिटेट गाउन कैरी की थी। इस गाउन में वे काफी खूबसूरत दिख रही थी।
डिजिटल क्रिएटर और बिग बॉस की पूर्व प्रतिभागी नितिभा कौल भी कान्स के रेड कारपेट पर जलवा दिखाती नजर आईं। वे निकोल स्पोसा के पेस्टल ग्रीन आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस आउटफिट में फ्लोई, सॉफ्ट फैब्रिक के साथ कट-आउट डिटेलिंग थी, जिसने लुक को और आकर्षक बनाया।
हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस भी कान्स 2025 के रेड कारपेट पर नजर आई। उन्होंने व्हाइट कलर की स्ट्रैपलेस गाउन स्टाइल की थी।
कान्स 2025 में एमी स्टोन भी पहुंची। उन्होंने कान्स के रेड कारपेट पर अपने सिम्पल लुक से सभी को इम्प्रेस किया।