- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- बोल्डनेस में भूमि पेडनेकर से आगे निकली उनकी बहन, न्यासा देवगन से आर्यन खान तक शामिल हुए पार्टी में
बोल्डनेस में भूमि पेडनेकर से आगे निकली उनकी बहन, न्यासा देवगन से आर्यन खान तक शामिल हुए पार्टी में
एंटरटेनमेंट डेस्क. बीती रात भूमि पेडनेकर ने छोटी बहन समीशा के जन्मदिन पर एक पार्टी ऑर्गेनाइज की थी। इस पार्टी में भूमि की बहन का बोल्ड लुक देखने को मिला। इस मौके पर समीषा ने बैकलेस काले रंग की ड्रेस कैरी कर रखी थी। पार्टी में स्टार किड्स भी पहुंचे।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
भूमि पेडनेकर ने अपनी बहन की बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड के कुछ स्टार किड्स को भी इन्वाइट किया था। इस मौके पर न्यासा देवगन और आर्यन खान भी स्पॉट हुए।
पार्टी में न्यासा देवगन कूल लुक में नजर आई। उन्होंने ऑफ शोल्डर टॉप और जीन्स पहन रखी थी। वहीं, उनके बाल खुले थे और उन्होंने हैवी मेकअप कर रखा था।
शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान भी पार्टी में पहुंचे। उन्होंने काले रंग की टी-शर्ट और जीन्स पहन रखी थी। हर बार की तरह की उनके चेहरे पर कोई स्माइल नजर नहीं आई।
बॉलीवुड स्टार किड्स के खास दोस्त ओरी भी इस मौके पर नजर आए। उन्होंने चमकती हुई शर्ट पहन रखी थी। उनकी शर्ट के कुछ बटन खुले हुए और बाल बिखरे थे।
भूमि पेडनेकर ने अपनी बहन के साथ फोटोग्राफर्स को पोज दिए। इस दौरान दोनों बहनों के बीच खआस बॉन्डिंग देखने को मिली।
भूमि पेडनेकर इस मौके पर ऑफ शोल्डर स्कीन कलर की ड्रेस में नजर आई। उनके बाल खुले थे और उन्होंने न्यूड मेकअप कर रखा था।
ये भी पढ़ें..
क्यों शत्रुघ्न सिन्हा-अमिताभ बच्चन की दोस्ती में आई खटास, सोनाक्षी के पापा सालों बाद किया खुलासा
करीना की भाभी की हुई गोद भराई, कपूर खानदान के साथ टीना अंबानी भी आईं नजर, Inside Photos
सलमान खान के लिए लकी रहे शाहरुख-संजय दत्त, पर इन 4 के साथ जब भी शेयर की स्क्रीन हुए सुपर FLOP
जब सलमान खान के पापा की मोहब्बत में पागल थी ये एक्ट्रेस तो इनके खौफ के कारण छुप जाती थी कार में