- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- मोनालिसा ने मरून ब्लाउज में फ्लान्ट किए डीप क्लीवेज, फैंस ने कहा- Ufff कितनी Sexy हो यार
मोनालिसा ने मरून ब्लाउज में फ्लान्ट किए डीप क्लीवेज, फैंस ने कहा- Ufff कितनी Sexy हो यार
एंटरटेनमेंट डेस्क, Monalisa flaunted deep cleavage : मोनालिसा 40 साल की हो गई हैं, बावजूद इसके उनकी हॉटनेस कम होने की बजाए बढ़ती जा रही है । हाल ही में एक्ट्रेस ने मैरून साड़ी- ब्लाउज में अपने डीप क्लीवेज फ्लान्ट करते हुए हुस्न का जलवा दिखाया है ।
- FB
- TW
- Linkdin
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सनसनी मोनालिसा ने मैरून साड़ी- ब्लाउज में बेहद सेक्सी अंदाज़ की पिक्स शेयर की हैं।
खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस मोनालिसा ने अपनी कातिलाना अदाओं से फैंस को एक्साइटेड कर दिया है।
लेटेस्ट फोटोशूट में मोनालिसा अपना कर्वी फिगर फ्लान्ट करती दिख रही हैं ।
मोनालिसा ने झिलमिलाती साड़ी और ब्लाउज के साथ हैवी नेकलेस भी पहना है।
मोनालिसा ने वायरल तस्वीरों में हॉट और बोल्डनेस दिखाई है। फैंस ने उनकी हर अदा को पसंद किया है।
मोनालिसा ने मैरून साड़ी के साथ हैवी मेकअप किया है, डार्क मरून लिपस्टिक ने उनके रुप में निखार ला दिया है।
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट की बोल्डनेस से लबरेज़ तस्वीरें देखकर फैंस क्रेज़ी हो रहे हैं ।
एक यूजर ने उनकी पिक्स पर कॉमेन्ट किया, उफ कितनी सेक्सी हो यार । वहीं दूसरे ने उन्हें कतई ज़हर बताया है ।
मोनालिसा बिग बॉस 10, नच बलिए 8 पार्टीसिपेट कर चुकी हैं । वे नज़र सीरियल में अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस का प्यार बटोर चुकी हैं।
भोजपुरी एक्ट्रेस सोशल मीडिया क्वीन बन चुकी हैं । उन्हें 5.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।