- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 7 PHOTOS: इसे मिला सबसे ज्यादा दुलार, अंबानी के नाती-पोते से सजी अनंत-राधिका की मामेरा सेरेमनी
7 PHOTOS: इसे मिला सबसे ज्यादा दुलार, अंबानी के नाती-पोते से सजी अनंत-राधिका की मामेरा सेरेमनी
Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding. 12 जुलाई को अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध रहे हैं। 3 जुलाई को कपल का मामेरा हुआ। इस मौके की कई फोटोज वायरल हो रही है। इसमें मुकेश अंबानी के नाती पोते का जलवा देखने को मिल रहा है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। बुधवार को मामेरा की रस्म हुई, जिसमें मुकेश अंबानी अपने नाती-पोते को दुलार करते नजर आए।
ईशा अंबानी अपने बेटे कृष्णा के साथ फूल मूड में नजर आईं। वे बेटे को इशारा कर पोज देने के लिए कहती दिखीं।
बेटी ईशा अंबानी के बच्चों के साथ पोज देते नाना मुकेश अंबानी बेहद खुश नजर आए। मुकेश अंबानी इस मौके पर ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखे।
मुकेश अंबानी अपने समधी अजय पीरामल और नाती-नातिन के साथ फोटोग्राफर्स को पोज देते दिखे।
नाना मुकेश अंबानी सबसे ज्यादा अपनी नातिन को दुलार करते नजर आए। वे अपनी बेटी ईशा के भी बहुत करीब हैं।
आकाश अंबानी भी अपने बेटे पृथ्वी के साथ नजर आए। आकाश और पृथ्वी दोनों ही ट्रेडिशनल अटायर में दिखे।
ईशा अंबानी पति आनंद पीरामल और दोनों बच्चों के साथ नजर आए। इस मौके पर ईशा बेहद खुश नजर आईं।