एंटरटेनमेंट डेस्क, (Anant Ambani Radhika Merchant Wedding:   अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट आज यानि 12 जुलाई, 2024 को सात फेरे लेने के लिए तैयार हैं। इससे पहले गुजरात के जामनगर फिर इटली में ग्रेंड प्री वेडिंग इवेंट का आयोजन किया गया था । वहीं गुरुवार को पूरी दुनिया से मेहमानों का आना जारी है । इससे पहले 11 जुलाई को हॉलीवुड डीवा और मॉडल किम कार्दशियन ( Kim Kardashian ) का मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर ज़ोरदार स्वागत हुआ । इसके बाद वे ताज होटल के लिए रवाना हो गईं । किम के भारत पहुंचने की तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं। 

किम कार्दशियन पहुंची ताज होटल

Scroll to load tweet…

 

तिलक लगाकर हुआ किम का स्वागत

किम कार्दशियन अपनी सिस्टर ख्लोए (  Kim Kardashian and Khloe ) के साथ मुंबई पहुंची हैं। किम ने भारत पहुंचने और वार्म वेलकम की तस्वीरें उनके फैन क्लब ने  इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। किम को एयरपोर्ट से उतरते ही तत्काल ताज होटल पहुंचाया गया, जहां भारतीय ट्रेडीशन के मुताबिक फूल मालाओं और तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया था।

 

View post on Instagram
 

 

किम को कवर करने पैपराज़ी में मची अफरा तफरी 

किम और ख्लोए के मुंबई पहुंचने पर पैप्स में अफरातफरी मच गई। दरअसल किम के आने की कोई इंफॉर्मेशन नहीं थी। वर्ल्ड की टॉप मॉडल को अपने बीच देखकर कैमरामैन उन्हें कैप्चर करने के लिए एक्साइटेड हो गए। बता दें कि कम को काउल नेकलाइन वाली बेज बॉडीकॉन ड्रेस में देखा गया, उनकी सिस्टर ख्लोए ने ब्लू डेनिम के साथ व्हाइट क्रॉप टॉप पहना था ।