एंटरटेनमेंट डेस्क, Anant Ambani and Radhika Merchant Wedding : 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं । वेडिंग फंक्शन 14 जुलाई तक चलेगा । हाई प्रोफाइल शादी में शामिल होने के लिए विदेशी मेहमान भी मुंबई में एंट्री कर चुके हैं ।
भारतीय संस्कृति ने किस को किया प्रभावित
हॉलीवुड मॉडल और सेलिब्रिटी किम कार्दशियन और उनकी बहन ख्लोए कार्दशियन भी मुंबई पहुंच गई हैं। उन्हें ताज होटल में रुकवाया गया है। किम भारतीय संस्कृति से काफी प्रभावित नज़र आ रही है। भारत पहुंचते हीं किम का स्वागत तिलक लगाकर माला पहनाकर स्वागत किया गया था। इस ग्रेंड वेलकम से किम अभिभूत हो गईं थीं। उनकी टीम ने डिफरेंट प्लेटफॉर्म पर इसके वीडियो और तस्वीरें भी शेयर की थी।
ऑटो रिक्शा लेकर निकलीं किम कार्दशियन
किम की सिस्टर ख्लोए कार्दशियन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो क्लिप शेयर की है। इस वायरल वीडियो में किम और ख्लोए मुंबई की सड़कों पर ऑटो रिक्शा की सवारी करते दिखी हैं। दोनों सिस्टर्स छोटे से ऑटो में खब मस्ती भी करती दिखी । इस दौरान किम ने पाउट करते हुए कई सेल्फी ली । इस मौके के लिे किम ने व्हाइट चिक बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी। वहीं, ख्लोए कार्दशियन ब्राउन आउटफिट में गॉगल्स के साथ नज़र आ रही हैं।
पैपराजी viralbhayan ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका एक वीडियो शेयर किया है।
किम कार्दशियन हैं इंटरनेशनल स्टार
किम कार्दशियन इंटरनेशनल स्टार है। वे अपने फिटनेस और कर्वी फिगर के लिए पूरी दुनिया में पहचानी जाती हैं । ख्लोए कार्दशियन अमेरिका में रियलिटी शो को होस्ट करती हैं। वे एंटरप्रेन्योर की भूमिका में भी दिखती हैं।
ये भी पढ़ें -