एंटरटेनमेंट डेस्क । अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ( Anant Ambani and Radhika Merchant’s wedding ) की शादी में बॉलीवुड की सभी टॉप सेलेब्रिटी मौजूद थीं । सात महीने में दो प्री वेडिंग के बाद कपल ने आखिरकार 12 जुलाई, 2024 को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर, बीकेसी, मुंबई सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया । इस समारोह में अमिताभ बच्चन ने पूरी फैमिली के साथ शिरकत की थी। हालांकि इसके ऑनलाइन वीडियो सामने आने के बाद बच्चन फैमिली के फैंस चिंता में दिखाई दिए हैं ।
बेटी श्वेता के ज्यादा करीब दिखे अमिताभ बच्चन
दरअसल अमिताभ बच्चन, जया, उनकी बेटी श्वेता नंदा, नाती अगस्तया नंदा, नव्या नवेली, अभिषेक बच्चन एक फ्रेम में नज़र आए थे। फैमिली फ्रेम में ऐश्वर्य़ा और आराध्या के दिखाई न देने पर लगातार सवाल उठ रहे थे। वहीं इन दोनों ने शादी में थोड़ा लेट एंट्री की, वहीं बच्चन फैमिली के साथ में पोज भी नहीं दिया । इसको लेकर एक बार फिर सब कुछ ठीक नहीं होने की बातें की जा रही हैं।
ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या ने दिए अलग से पोज
वायरल हो रहे वीडियो में दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन और जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन, उनके पति निखिल नंदा और उनके बच्चों नव्या नवेली नंदा, अगस्त्य नंदा और अभिषेक बच्चन के साथ अंबानी की शादी में पहुंचे थे। इस फैमिली ने कूल मूड में तस्वीरें खिंचवाईं थीं । इसके बाद ऐश्वर्या और आराध्या शादी में पहुंचीं और पैपराजी को पोज दिए।
ऐश्वर्या राय की जया से दूरी रेखा से करीबी
वहीं अब इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ऐश्वर्या को वेटरन एक्ट्रेस रेखा के साथ बातचीत करते देखा गया। जया से दूरी और रेखा से करीबी, कुछ लोग इस केमेस्ट्री को हजम नहीं कर पा रहे हैं। ऐश की अपनी सास से नहीं पटने की लंबी समय से चर्चाएं हैं । वहीं अब इतने बड़े इवेंट में इस तरह की दूरियां सामने आने के बाद इस बात पर बल मिल रहा है कि ऐश्वर्या और बच्चन फैमिली के बीच कोई ना कोई बात तो जरुर है।
ये भी पढ़ें -
इधर Anant Ambani की शादी उधर ऑटो रिक्शा लेकर कहां निकल गईं Kim Kardashian