- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Drishyam 2 के डायरेक्टर की शादी में शामिल होने गोवा निकले अजय देवगन, मां-भांजे को भी ले गए साथ
Drishyam 2 के डायरेक्टर की शादी में शामिल होने गोवा निकले अजय देवगन, मां-भांजे को भी ले गए साथ
एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्म दृश्यम 2 के डायरेक्टर अभिषेक पाठक मंगेतर शिवालिका ओबेराय के साथ आज यानी 9 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले है। दोस्त की शादी अटेंड करने अजय देवगन कुछ देर पहले गोवा के लिए रवाना हुए। उनके साथ मां वीणा और भांजा अमन भी थे।
- FB
- TW
- Linkdin
)
अभिषेक पाठक और शिवालिका ओबेराय 9 फरवरी को गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहे है। कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन बुधवार से शुरू हो चुके हैं।
अपनी फिल्म दृश्यम 2 के डायरेक्टर अभिषेक पाठक की शादी में शामिल होने अजय देवगन गुरुवार को रवाना हुए।
मुंबई एयरपोर्ट से अजय देवगन की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें वह अपने भांजे अमन देवगन के साथ नजर आ रहे है।
अजय देवगन ने बकायदा कैमरामैन को पोज दिए। इस दौरान उनके साथ भांजा अमन भी स्पॉट हुआ। वैसे, आपको बता दें कि अजय को पोज देना ज्यादा पसंद नहीं हैं।
बता दें कि अभिषेक पाठक की शादी में शामिल होने अजय देवगन के अलावा कुछ और स्टार्स के भी गोवा पहुंचने की खबर हैं।
अभिषेक पाठक और शिवालिका ओबेराय गुरुवार शाम को फेरे लेंगे और शादी की बाकी रस्मों की निभाएंगे। बुधवार को कपल ने दोस्तों के साथ कॉकटेल पार्टी एन्जॉय की।
ये भी पढ़ें..
ढोल के साथ हुआ कियारा-सिड का दिल्ली वाले घर में ग्रैंड वेलकम, खूब नाचे नए दूल्हा-दुल्हन, 6 PHOTOS
सलमान खान ने बनाई 13 फिल्में, जानें BOX OFFICE पर कितनी पिटीं और कितनी रही HIT