- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कईयों का करियर संवारने वाला YashRaj अपने ही घर के चिराग को नहीं बचा पाया FLOP होने से, जानें क्यों
कईयों का करियर संवारने वाला YashRaj अपने ही घर के चिराग को नहीं बचा पाया FLOP होने से, जानें क्यों
एंटरटेनमेंट डेस्क. डॉक्यूमेंट्री द रोमांटिक्स में यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा ने पहली बार बॉलीवुड में नेपोटिज्म के सब्जेक्ट पर बात की। उन्होंने अपने छोटे भाई उदय चोपड़ा के फ्लॉप फिल्मी करियर को लेकर भी खुलासा किया, कहा- हम उसे स्टार नहीं बना पाए।
- FB
- TW
- Linkdin
)
बता दें कि जब कंगना रनोट ने करन जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में नेपोटिज्म का मुद्दा उठाया तो लोगों ने बॉलीवुड को जमकर ट्रोल किया। अब पहली बार यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा ने इस सबजेक्ट पर बात की।
आदित्य चोपड़ा ने लेटेस्ट नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री द रोमांटिक्स में में अपने भाई उदय चोपड़ा के फ्लॉप करियर को लेकर बात की। बता दें कि उदय जो एक बेहतरीन फिल्म मेकर के बेटे होने के बावजूद इंडस्ट्री में अपनी पहचान नहीं बना सके।
नेपोटिज्म के विषय पर बात करते हुए आदित्य चोपड़ा ने कहा- लोग जिन चीजों को अनदेखा करते हैं, उनमें से एक ये भी है कि हर व्यक्ति जो प्रिवलेज बैकग्राउंड से आता है, जरूरी नहीं कि वो सक्सेसफुल हो। मैं बिना किसी का नाम लिए अपनी ही फैमिली के बारे में बात करते हुए क्लियर कर सकता हूं।
उन्होंने कहा- मेरा भाई एक एक्टर है और वह बहुत सफल नहीं है। यहां सबसे बड़े फिल्म प्रोड्यूसर्स में से एक का बेटा है। वह एक बहुत बड़े फिल्म निर्माता का भाई हैं। सोचिए यशराज फिल्म्स जैसी कंपनी जिसने कई न्यूकमर्स को लॉन्च किया, वो उसे ही स्टार नहीं बना पाया।
आदित्य चोपड़ा ने अपनी बहात को आगे बढ़ाते हुए कहा- मेरी बात का पूरा सार यह है कि दर्शक ही यह करता है कि उसे किसे पसंद करना है किसे नहीं। कोई किसी को स्टार नहीं बना सकता।
आपको बता दें कि उदय चोपड़ा ने ब्लॉकबस्टर फिल्म मोहब्बतें से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्होंने धूम सीरीज की सभी फिल्मों में काम किया, साथ ही मेरे यार की शादी है, मुझसे दोस्ती करोगे, नील एंड निक्की जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन एक्टर के तौर पर वह अपनी पहचान नहीं बना पाए।
ये भी पढ़ें..
दयाबेन को याद कर इमोशनल हुए Taarak Mehta के जेठालाल, दिशा वकानी की वापसी पर दिया ये इशारा
Jodha Akbar के लिए हथनियों का भी हुआ था ऑडिशन, पढ़ें ऐश्वर्या राय-ऋतिक रोशन की मूवी से जुड़े 6 FACTS
लाल SEXY बिकिनी में कहर ढाती उर्फी जावेद को देख ठनका लोगों का माथा, एक बोला- सत्यानाश हो तेरा