- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- ऐसी दिखने लगी 57 साल के आमिर खान की पहली पत्नी, रीना दत्ता की हालत देख नहीं हो रहा यकीन, 6 PHOTOS
ऐसी दिखने लगी 57 साल के आमिर खान की पहली पत्नी, रीना दत्ता की हालत देख नहीं हो रहा यकीन, 6 PHOTOS
एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान अपनी प्रोफेशनल लाइप को लेकर चर्चा में रहते हैं तो उनकी पर्सनल लाइफ भी कम सुर्खियों में नहीं रहती है। कुछ मिनट पहले ही उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की फोटो सामने आई है, जिसमें उनकी हालत देखकर हर कोई शॉक्ड हैं, नीचे देखें…
- FB
- TW
- Linkdin
)
आमिर खान की बेटी आयरा खान ने हाल ही में मां रीना दत्ता के साथ एक फोटो शेयर की। फोटो सामने आते ही रीना दत्ता की हालत देखकर लोगों को यकीन नहीं हो रहा है।
सामने आई फोटो में रीना दत्ता का वजन काफी बढ़ा नजर आ रहा है। इतना ही नहीं उनके लुक में भी काफी चेंज देखने को मिल रहा है।
आपको बता दें कि आमिर खान ने घर से भागकर रीना दत्ता से शादी की थी। दोनों ने 1986 में शादी की थी। रीना सा शादी के बाद आमिर की फिल्म कयामत से कयामत तक रिलीज हुई थी और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
बता दें कि 16 साल तक साथ रहने के बाद आमिर खान और रीना दत्त ने 2002 में तलाक लिया था। हालांकि, दोनों का तलाक क्यों इस बात की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
आमिर खान और रीना दत्ता के 2 बच्चे हैं बेटा जुनैद और बेटी आयरा खान। दोनों ही बच्चे मां के साथ रहते है। हालांकि, दोनों की अपने पापा के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग है।
आपको बता दें कि रीना दत्ता को तलाक देने के बाद आमिर खान ने किरण राव से शादी की थी। हालांकि, अब किरण से भी उनका तलाक हो चुका है। बता दें कि आमिर की दोनों पत्नियों के बीच भी अच्छी बॉन्डिंग है।
ये भी पढ़ें..
इन्हें देखते ही घबराए अर्जुन कपूर छुपाने लगे मुंह, GF मलाइका अरोड़ा के चेहरे का भी उड़ा रंग, 6 PHOTOS
इस फिल्म में शाहरुख खान-रानी मुखर्जी के SEX सीन पर मचा था बवाल, आपस में भिड़े थे 2 फिल्ममेकर
सारा अली खान को याद आए बुरे दिन, बताया ब्रेकअप से टूटा दिल, BOX OFFICE पर फ्लॉप हुई फिल्में भी
83 साल पहले इस फिल्म में फर्स्ट टाइम खेली गई थी होली, लेकिन 1 वजह से नहीं देखने मिला था रंग-गुलाल