आभा पॉल की अधूरी ख्वाहिश, फोटोशूट से भी नहीं बनी बात
एंटरटेनमेंट डेस्क । XXX Star आभा पॉल सोशल मीडिया सनसनी बन चुकी हैं। वे अक्सर अपनी हॉट लुक्स से फैंस को सरप्राइज करती रहती हैं। कामसूत्र इंग्लिश मूवी के अलावा मस्तराम, गंदी बात जैसी वेब सीरीज में काम कर चुकी आभा पॉल की हसरत अभी भी अधूरी है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
XXX वेब सीरीज़ में कर चुकी हैं काम
एकता कपूर के XXX वेब सीरीज़ में काम कर चुकी आभा पॉल को यूं तो कई हॉट और बोल्ड रोल्स ऑफर हो चुके हैं।
एक ख्वाहिश है अधूरी
XXX Star आभा पॉल तमिल सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस हैं। बावजूद इसके उनकी एक ख्वाहिश अधूरी है।
बिग बॉस में पार्टीसिपेट करना चाहती हैं आभा पॉल
दरअसल आभा पॉल ने साल 2017 में एक इंटरव्यु में कहा था कि वह बिग बॉस में पार्टीसिपेट करना चाहती हैं।
सेक्सी लुक से रहती हैं कंट्रोवर्सी में
आभा की ये इच्छा अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। बिग बॉस मेकर ने अभी तक इस कंट्रोवर्शियल स्टार से शो में शामिल होने के लिए कॉन्टेक्ट नहीं किया है।
सरिता नैय्यर का किरदार किया गया बेहद पसंद
आभा पॉल ने मस्तराम वेब सीरीज में सरिता नैय्यर का किरदार अदा किया था। इसमें उनके सेक्सी लुक को बेहद पसंद किया गया था।
कामसूत्र 3D में कर चुकी हैं काम
आभा पॉल ने इसके अलावा कामसूत्र 3D, गंदी बात, लॉलिता पीजी हाउस जैसी वेब सीरीज में हुस्न का जलवा दिखा चुकी हैं।
4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स
आभा पॉल को सोशल मीडिया पर 4 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
मैनपुरी से मुंबई तक का सफर
आभा पॉल यूपी के मैनपुरी के रहने वाली है। हालांकि एक्ट्रेस बनने के बाद अब नया ठिकाना मुंबई ही है।
ये भी पढ़ें -
Satish Kaushik passed away : भोजपुरी सेलेब्स ने सतीश कौशिक के निधन पर जताया शोक
Bhojpuri Holi: कभी होली पर यूं नजर आई थीं श्वेता तिवारी, देखें अक्षरा से पवन सिंह तक भोजपुरी स्टार्स की होली