सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. करीना कपूर (Kareena Kapoor) के पति और बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उनपर चाकू से हमला किया गया है। इस हमले के बाद वे घायल हो गए थे और उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। आखिर सैफ पर हमला क्यों हुआ, इसकी जानकारी सामने आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि कोई चोर उनके घर पर चोरी के इरादे से घुसा था और उसने सैफ पर हमला कर दिया। लेकिन अब जो ताजा जानकारी सामने आ रही है, वो एकदम अलग है।
क्या हुआ सैफ अली खान के साथ आधी रात को
रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अली खान के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में रात 2 बजे कोई अंजना शख्स घुस गया था। ये शख्स घर में घुसकर उनकी नौकरानी से बहस कर रहा था। जब सैफ ने बीच बचाव किया और मामला सुलझाने की कोशिश की तो उसने सैफ पर हमला कर दिया। सैफ पर उस अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से 6 जगह वार किए और भाग गया। अब पुलिस इस शख्स की तलाश कर रही है। इसके साथ ही सैफ के घर की नौकरानी से भी पूछताछ की जा रही है कि आखिर वो शख्स कौन था और वो घर में आधी रात को कैसे घुसा।
लीलावती अस्पताल में भर्ती है सैफ अली खान
आपको बता दें कि सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया है। लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ को 6 जगह चोट आई है। उनका कहना है कि फिलहाल घबराने की कोई बात नहीं है। सैफ खतरे से बाहर है। बता दें कि सैफ पर हुए हमले से पत्नी करीना कपूर और दोनों बेटे तैमूर-जेह अली खान सदमे में है।
ये भी पढ़ें...
BREAKING: सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती