Akshay Kumar Housefull 5 Trailer: अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) की रिलीज का सभी इंतजार कर रहे हैं। इस मल्टीस्टारर फिल्म को देखने के लिए फैन्स सबसे ज्यादा क्रेजी नजर आ रहे हैं। इसी बीच कॉमेडी थ्रिलर फिल्म हाउसफुल 5 से जुड़ी एक शानदार अपडेट सामने आई है। खबरों की मानें तो फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर आज यानी मंगलवार को रिलीज किया जाएगा। बता दें कि डायरेक्टर तरुण मनसुखानी और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की फिल्म हाउसफुल 5 अगले महीने यानी 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। आपको जानकार हैरानी होगी मेकर्स ने सेंसर बोर्ड से फिल्म के 2 वर्जन पास करवाए हैं। अब इनमें से कौन सा देखने को मिलेगा इस पर अभी बड़ा सस्पेंस बना हुआ है।
कितने बजे आएगा हाउसफुल 5 का ट्रेलर
रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 5 का ट्रेलर दोपहर करीब 1 बजे रिवील किया जाएगा। बताया जा रहा है कि हाउसफल 5 का ट्रेलर आधिकारिक तौर पर नाडियाडवाला ग्रैंडसन के इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब पर जारी किया जाएगा। वहीं, बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स मुंबई में हाउसफुल 5 का ट्रेलर एक ग्रैंड इवेंट में लॉन्च करेंगे। खबरों की मानें तो ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म की पूरी कास्ट मौजूद रहेगी। ट्रेलर लॉन्च के बाद फिल्म का लगातार अलग-अल शहरों में जोरदार प्रमोशन किया जाएगा।
अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 की स्टारकास्ट
हाउसफुल फ्रेंचाइजी की अन्य फिल्मों की तरह हाउसफुल 5 में भर-भरकर स्टार्स हैं। फिल्म में करीब 24 स्टार्स नजर आएंगे। इसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, नाना पाटेकर, चित्रागंदा सिंह, सोनम बाजवा, जैकी श्रॉफ, सैंदर्या शर्मा, चंकी पांडे, नरगिस फाखरी, जैकलीन फर्नांडीज, जॉनी लीवर, श्रेयश तलपड़े आदि नजर आएंगे। डायरेक्टर तरुण मनसुखानी की इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला और फिरुजी खान ने प्रोड्यूस किया है। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म का बजट 300-350 करोड़ के करीब है।
हाउसफुल फ्रेंचाइजी की 5 किश्त
आपको बता दें कि हाउसफुल फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2010 में हुई थी। पहली फिल्म को साजिद खान ने डायरेक्ट किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही और इसके बाद लगातार इसके पार्ट बन रहे हैं। हाउसफुल 2 2012 में आई तो तीसरा पार्ट 2016 में रिलीज हुआ था। 2019 में फिल्म का चौथा पार्ट हाउसफुल 5 जबरदस्त रहा था।