सार

मुंबई में 1-4 मई तक WAVES समिट 2025 का आयोजन। मनोरंजन जगत के दिग्गज सितारे और वैश्विक हस्तियां होंगी शामिल। भारत को कंटेंट प्रोडक्शन का गढ़ बनाने की पहल।

WAVES Summit 2025 : सूचना और प्रसारण मंत्रालय ( Ministry of Information and Broadcasting ) 1 मई से 4 मई तक मुंबई में वेव्स समिट 2025 का आयोजन करेगा, इसमें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का कारोबार बढ़ाने पर फोकस किया जाएगा। इसमें बॉलीवुड और कॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों के साथ global forums के अधिकारी भी शामिल होंगे।  यह भारत सरकार द्वारा आयोजित पहला 'वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट' है, जिसका मेन मोटिव भारत को कंटेंट हब के रूप में प्रचारित करना है।

भारत सरकार कर रही पहली बार आयोजन

वेव्स, जिसका मतलब है वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट, इसका पहला version है और इसे भारत सरकार द्वारा एक बड़े मंच पर आयोजित किया जा रहा है। इसका मोटिव एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की तमाम टॉप सेलेब्रिटी और इस इंडस्ट्री से जुड़े stakeholders को एक साथ लाना और भारत को कंटेंट प्रोडक्शन के गढ़ के रूप में प्रमोट करना है।

विदेश सेलेब्रिटी भी करेंगे कार्यक्रम में शिरकत 

पहली बार आयोजित होने जा रहे इस वेव्स समिट 2025 में बड़ी संख्या में सेलेब्रिटी शामिल होंगे। सुपरस्टार, फिल्म प्रोड्यूसर से लेकर ग्लोबल मंचों के हाई-प्रोफाइल Dignitaries भारत के मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर (JWCC) में आयोजित 4 दिवसीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

अमिताभ बच्चन समेंत तमाम सुपरस्टार बनेगें कार्यक्रम का हिस्सा
WAVES Summit 2025 में मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान  ( Amitabh Bachchan, Shahrukh Khan, Aamir Khan ), अक्षय कुमार, रजनीकांत, चिरंजीवी Akshay Kumar, Rajinikanth, Chiranjeevi), मोहनलाल, हेमा मालिनी, भूषण कुमार, नमित मल्होत्रा, एसएस राजामौली, एआर रहमान, अनिल कपूर, करन जौहर, ऐश्वर्या राय बच्चन, करीना कपूर खान, एकता कपूर, आलिया भट्ट, एटली, रितेश देशमुख, विक्की कौशल, अल्लू अर्जुन, शाहिद कपूर, राजकुमार राव, जोया अख्तर, विजय देवराकोंडा, टेड सारंडोस (Co-CEO, Netflixे), नील मोहन ( CEO of YouTube ), और एडम मोसेरी ( head of instagram ) भी शिरकत करेंगे।