सार

सोशल मीडिया पर दिशा पाटनी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एयरपोर्ट पर मौजूद सिक्यॉरिटी स्टाफ उन्हें रोक लेता है। अब इस वीडियो को देख लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख सभी लोग शॉक हो गए। दरअसल हुआ ये कि दिशा एयरपोर्ट पर एंट्री कर रही थीं। इस दौरान वो अपने फोन में आधार कार्ड को दिखा रही थीं, लेकिन वहां की सिक्यॉरिटी ने उन्हें रोक दिया और उनसे उनसे ओरिजिनल आधार कार्ड दिखाने के लिए कहा। इस दौरान दिशा के पास उनका बैग भी नहीं था। इसके बाद वो परेशान हो गई और वहां मौजूद अपने स्टॉफ से बैग मांगने लगीं। फिर वो थोड़ी देर तक बैग में आधार कार्ड ढूंढती रही। उसके बाद ओरिजिनल आधार कार्ड दिखाने के बाद ही दिशा को एंट्री मिली।

यूजर्स के रिेएक्शन

इस दौरान दिशा काफी ग्लैमरस लुक में नजर आईं। उन्होंने क्रॉप टॉप के साथ बैगी जींस और व्हाइट शूज पहन रखे थे। अब दिशा की यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। वहीं यूजर्स का कहना है कि सरकारी नियम सबके लिए एक जैसे ही हैं। फिल्मी सितारों को भी उसी नियम से होकर गुजरना पड़ता है जिससे आम पब्लिक गुजरते हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, 'कानून से उपर कुछ भी नहीं है।' वहीं कुछ लोगों ने दिशा को खूब ओवर एक्टिंग करने की वजह से ट्रोल भी किया। आपको बता दें ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी कई सेलेब्स को तो ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स न होने की वजह से लौटा तक दिया गया है।

View post on Instagram
 

 

दिशा पाटनी का वर्कफ्रंट

दिशा की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक 'एमएस धोनी' से की थी। इस फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत थे। अपने शानदार डेब्यू के बाद, दिशा ने कई फिल्मों में काम किया, जैसे 'मलंग', 'राधे', 'बागी 2', 'एक विलेन रिटर्न्स', आदि। इसके बाद दिशा जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' और प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के साथ 'कल्कि 2898 AD' में नजर आएंगी।

और पढ़ें..

Animal New Song Hua Mai: रणबीर कपूर ने किया 14 साल छोटी हीरोइन संग लिपलॉक, हुआ वायरल