सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी और उनकी पत्नी शीतल ठाकुर फरवरी 2024 में बेटे के पेरेंट्स बने थे। कपल ने अपने पहले बच्चे का नाम वरदान रखा था। हालांकि, तब से उन्होंने फैंस को अपने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया था, लेकिन अब उन्होंने बेटे के पहले बर्थडे पर वरदान का फेस रिवील कर दिया। ऐसे में विक्रांत के बेटे की फोटोज देखकर लोग उस पर खूब प्यार बरसा रहे हैं।
पहली नजर में प्यार, 5 साल डेटिंग और एक बड़ी शर्त, महेश बाबू-नम्रता शिरोडकर की Love Story
विक्रांत मैसी ने किया वरदान का फेस रिवील
विक्रांत मैसी ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की, जिसमें पहली बार वरदान का चेहरा दिखा। यह फोटोज वरदान के पहली बर्थडे पार्टी की है, जिसे कपल ने 7 फरवरी को सेलिब्रेट किया। इन फोटोज को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हैलो कहिए! हमारे वंडरफुल वरदान को।' अब यह फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। वहीं इन फोटोज को देखकर फैंस तरह-तरह से रिएक्ट करने लगे। जहां एक ने लिखा, 'आखिरकार वरदान का चेहरा सामने आ गया! वह सचमुच बहुत प्यारा है।' दूसरे ने कहा, 'ये तो विक्रांत की कार्बन कॉपी है।', वहीं तीसरे ने कहा, ‘ये तो विक्रांत से भी ज्यादा क्यूट है। '
अपने पेरेंट्स को S*X करता.. यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के बयान पर मचा बवाल!
ऐसे हुई थी विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर की प्यार की शुरुआत
आपको बता दें विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर की मुलाकात अल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' के शूटिंग के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे। फिर लंबे समय तक डेट करने के बाद कपल ने साल 2022 में शादी कर ली थी और साल 2024 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था।
वहीं विक्रांत के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो वो जल्द ही शनाया कपूर के साथ फिल्म आंखों की गुस्ताखियां में नजर आएंगे। इसके साथ ही वो राजकुमार हिरानी की एक वेब सीरीज में भी दिखाई देंगे।
और पढ़ें..
आप मर जाओंगे...जब बेटे तैमूर ने पूछा सवाल, सुनते ही सैफ अली खान के उड़े थे होश