सार

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर छावा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म के OTT रिलीज़ की जानकारी सामने आई है, जानिए कब होगी स्ट्रीम।

Chhaava OTT Release Date. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म छावा (Chhaava) का धमाका बॉक्स ऑफिस पर देखने मिल रहा है। फिल्म को रिलीज के साथ ही शानदार रिस्पॉन्स मिला। आपको बता दें कि छावा इंडिया के साथ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही हैं। फिल्म ने ग्लोबल लेवल पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली है। इसी बीच फिल्म के ओटीटी पर स्ट्रीम होने की जानकारी सामने आ रही हैं। कई फैन्स छावा की ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, हालांकि, उन्हें अभी थोड़ा इंतजार और करना होगा। आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स ने फिल्म के ओटीटी रााइट्स खरीदे हैं।

इतने दिनों बाद ओटीटी पर स्ट्रीम होगी Chhaava

विक्की कौशल की फिल्म Chhaava ओटीटी पर डेढ़ या 2 महीने बाद रिलीज होगी। एक रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स ने छावा के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स को बेचे हैं। सिनेमाघरों के बाद आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की फिल्म छावा के प्रोड्यूसर दिनेश विजान हैं। इसे 130 करोड़ के बजट में बनाया गया है। आपको बता दें कि विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की साथ वाली ये पहली फिल्म है। स्क्रीन पर दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें.. वर्ल्डवाइड 2 दिन में 100Cr कमाने वाली 7 फिल्में, किस नंबर पर Chhaava?

छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

विक्की कौशल की फिल्म छावा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर 31 करोड़ का कलेक्शन किया था। छावा अभी तक 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी है। वहीं, फिल्म की कमाई में दूसरे दिन जबरदस्त उछाल देखने को मिला। फिल्म ने दूसरे दिन 36.5 करोड़ का बिजनेस किया। इस हिसाब से फिल्म ने 2 दिन में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 67.5 करोड़ का कारोबर कर लिया है। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म ने 102.50 करोड़ कमाए है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानने हैं छावा को रविवार की छुट्टी का जमकर फायदा मिलेगा। वहीं, फिल्म जल्दी ही अपनी लागत भी वसूल कर लेंगी।

ये भी पढ़ें..

शादी के बाद इस हाल में दिखी Raj Babbar की बहू, किसी भी एंगल से नहीं लगी नई नवेली दुल्हन

35 साल पहले इस मूवी में अमिताभ बच्चन के मुंह में ठूसी थी रुई, पर क्यों