सार
विक्की कौशल की 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है! दूसरे दिन फिल्म ने तगड़ा हाथ मारा। फिल्म का टोटल कलेक्शन 67.5 करोड़ हो गया। वहीं, दुनियाभर में फिल्म ने 102.50 करोड़ कमा लिए हैं।
Chhaava Box Office Collection Day 2: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म छावा (Chhaava) का बॉक्स ऑफिस पर तांडव देखने को मिल रहा है। 14 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर छा गई है। फिल्म ने पहले दिन शानदार कमाई की और साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनर बनी। इसी बीच फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है। आंकड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि छावा ने दूसरे दिन भी लंबी छलांग मारी है। sacnilk.com की मानें तो छावा ने दूसरे दिन 36.5 करोड़ का बिजनेस किया है।
बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की Chhaava
विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की फिल्म छावा को रिलीज के साथ मिक्स रिव्यू मिले थे। फिल्म ने ओपनिंग डे पर कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़े। छावा जहां 2025 की अभी तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनीं वहीं, विक्की कौशल के करियर की भी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली मूवी बन गई है। sacnilk.com की मानें तो पहले दिन छावा ने 31 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की। वहीं, दूसरे दिन 36.5 करोड़ का कारोबार किया। इस तरह फिल्म की दो दिनों की कमाई 67.5 करोड़ हो गई है। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दो दिनों में फिल्म ने 102.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया।
ये भी पढ़ें.. 35 साल पहले इस मूवी में अमिताभ बच्चन के मुंह में ठूसी थी रुई, पर क्यों
छावा के बारे में
डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की फिल्म छावा मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी पर बेस्ड है, जो मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र थे। फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का रोल प्ले किया है। वहीं, रश्मिका मंदाना ने संभाजी महाराज की पत्नी महारानी येसुबाई का किरदार निभाया है। अक्षय खन्ना ने औरंगजेब की भूमिका निभाई है। डायना पेंटी, आशुतोष राणा और विनीत कुमार सिंह भी फिल्म में है। फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान है। मूवी का बजट 130 करोड़ है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म जिस रफ्तार से कमाई कर रही है, इस हिसाब ने ये जल्दी ही अपनी लागत वसूल कर लेंगी।
ये भी पढ़ें..
Chhaava के बाद 4 फिल्मों से BO पर तहलका मचाने वाले हैं विक्की कौशल
Chhava में येसुबाई की अनसीन PICS, रश्मिका के लिए कितना मुश्किल था रोल