सार
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की छावा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं और ट्रेड एक्सपर्ट्स पहले दिन धांसू कमाई की उम्मीद कर रहे हैं।
Chhaava Box Office Prediction Day 1. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की मोस्ट अवेटेड फिल्म छावा (Chhaava) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को रिलीज के साथ अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। ट्रेड एनालिस्ट्स भी छावा की जमकर तारीफ कर रहे है। ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने फिल्म का रिव्यू करते हुए इसे एक शानदार पीरियड ड्रामा मूवी बताया है। वहीं, फिल्म की पहले दिन की कमाई को लेकर भी अनुमान लगाया जा रहा है कि ये ओपनिंग डे पर डबल डिजीट में कमाई करेंगी।
क्या मेकर्स की झोली भर देगी विक्की कौशल की छावा
फिल्म छावा को सुपरहिट कराने के लिए मेकर्स द्वारा इसका जमकर प्रमोशन किया गया। फिल्म ने रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग से धांसू कमाई की। अब ट्रेड रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिसमें बताया जा रहा है कि विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना की छावा बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन जबरदस्त कमाई करेंगी और मेकर्स की झोली भर देगी। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि पहले दिन छावा 25-30 करोड़ के बीच कलेक्शन कर सकती है। आपको बता दें कि लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को दिनेश विजान से प्रोड्यूस किया है।इस फिल्म का बजट 130 करोड़ के करीब है।
ये भी पढ़ें… बॉलीवुड की 6 जोड़ियां, जिनकी मोहब्बत हुई खूब मशहूर, पर अधूरा रहा प्यार
Vicky Kaushal की फिल्म छावा के बारे में
विक्की कौशल की फिल्म छावा छत्रपति शिवाजी के पुत्र छत्रपति संभाजी के जीवन पर आधारित पीरियड एक्शन ड्रामा मूवी है। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी छावा में एआर रहमान का संगीत है। फिल्म में अक्षय खन्ना भी है, जिन्होंने औरंगजेब का किरदार निभाया है। इनके अलावा फिल्म में आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, डायना पेंटी, प्रदीप रावत, आलोकनाथ, विनीत कुमार,किरण करमारकर आदि हैं।
फिल्म छावा सोशल मीडिया रिव्यू
शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म छावा का पहला शो देखने के बाद लोग सोशल मीडिया के जरिए रिव्यू दे रहे हैं। ज्यादातर ने फिल्म को शानदार बताया है। इतना ही नहीं विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के काम की भी तारीफ भी की है। एक ने छावा को पावरफुल स्टोरी और शानदार परफॉर्मेंस वाली फिल्म बताया। एक अन्य ने लिखा- ये हमारे महान मराठा राजा संभाजी की एक शानदार बायोपिक साबित होने वाली है। एक बोला- ये फिल्म दिखाती है कि मराठा राजा संभाजी ने मुगल साम्राज्य के खिलाफ कितनी बहादुरी से संघर्ष किया था। इसी तरह अन्य ने फिल्म की तारीफ की।
ये भी पढ़ें…
कौन थी वो हसीना, जो मोहब्बत वाले दिन पैदा हुई फिर भी तरसी प्यार को
सबसे लंबे Kiss वाली 5 Film, 92 साल पुरानी मूवी में था 4 Min का किस सीन