वो खूबसूरत 'भूतनी', जिसे हिट मूवी देने के बाद छोड़ना पड़ा देश!
1988 में रिलीज हुई कल्ट हॉरर फिल्म 'वीराना' की रिलीज को 37 साल हो गए हैं। रामसे ब्रदर्स (तुलसी रामसे और श्याम रामसे) निर्देशित इस फिल्म में जैसमिन ने भूतनी का रोल निभाया था। जानिए अब वे कहां हैं और क्या कर रही हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
जैसमिन ने 'वीराना' में जैसमिन प्रताप सिंह का रोल निभाया था, जिसके अंदर एक आत्मा घुसती और फिर खौफ का मंजर देखने को मिलता है। जैसमिन के अलावा इस फिल्म में हेमंत बिरजे, साहिल चड्ढा, सतीश शाह, विजयेन्द्र घाटगे और गुलशन ग्रोवर जैसे कलाकार भी नज़र आए थे।
बताया जाता है कि 'वीराना' का बजट लगभग 60 लाख रुपए था और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 1.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी। रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया जाता है कि इस हिट फिल्म के बाद जैसमिन ने कभी कोई और फिल्म में काम नहीं किया।
एक इंटरव्यू में हेमंत बिरजे ने यह खुलासा किया था कि 'वीराना' की रिलीज के बाद जैसमिन अमेरिका चली गईं और अब वे वहां बेहद सफल एंटरप्रेन्योर बन चुकी हैं।
IMDB ट्रिविया के मुताबिक़, जैसमिन ऐसे ही अमेरिका नहीं गई थीं, बल्कि कथिततौर पर अंडरवर्ल्ड से उन्हें एक्सटॉर्शन के फोन आने लगे थे। अन्य रिपोर्ट्स में दावा यह तक किया जाता है कि उनकी खूबसूरती पर फ़िदा कई अंडरवर्ल्ड डॉन उनके साथ हमबिस्तर होना चाहते थे। इस वजह से वे न्यू यॉर्क गईं और वहीं सेटल हो गईं।
हालांकि, 2017 में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में श्याम रामसे ने कहा था कि जैसमिन अब भी मुंबई में रहती हैं। उनकी मानें तो अपनी मां के निधन के बाद उन्होंने फिल्मों से संन्यास ले लिया था। जबकि उन्होंने उन्हें 'वीराना' के रीमेक में कास्ट करने का प्लान किया था।
जैसमिन उस वक्त महज 13 साल की थीं, जब उन्होंने 1979 में फिल्म 'सरकारी मेहमान' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस फिल्म के लीड हीरो विनोद खन्ना थे। बाद में जैसमिन मॉडल बनीं और 1984 में उनकी फिल्म 'डाइवोर्स' रिलीज हुई।
'सरकारी मेहमान', 'डाइवोर्स' और 'वीराना' के बाद जैसमिन को जीतेंद्र स्टारर 'हातिम ताई' में फैरी के रोल में देखा गया था, जो उनकी आखिरी फिल्म है। यह फिल्म 1990 में रिलीज हुई थी। कहा जाता है कि इंडिया छोड़ने से पहले उन्होंने यह फिल्म शूट कर ली थी।