सार
साउथ से लेकर बॉलीवुड तक एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। हालांकि, वो अक्सर अपने बयानों की वजह चर्चा में रहती हैं। वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उर्वशी रौतेला ने अपने नाम का साउथ में एक मंदिर होने की इच्छा जताई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके नाम का मंदिर उत्तराखंड में भी है।
उर्वशी रौतेला का खुलासा
उर्वशी रौतेला ने कहा, 'मेरे नाम का मंदिर उत्तराखंड में पहले से ही है, जिसका नाम उर्वशी मंदिर है। जब आप बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन करने जाओगे तो वो उसके बगल में है। वो उर्वशी मंदिर वो मेरे लिए ही डेडिकेटेड है। अब मेरी यही चाहत है कि साउथ में भी मेरे नाम के मंदिर बनें। अभी करीब डेढ़ साल के अंदर मैंने मेगा स्टार चिरंजीवी के साथ डेब्यू किया। फिर मैंने पवन कल्याण गारू के साथ काम किया। फिर मैंने बाला बाबू के साथ भी काम किया। मैंने टॉप लोगों के साथ तो काम कर ही लिया है। साउथ में उनके भी टेंपल्स हैं, तो अब बस मेरी ये चाहत है कि उनकी तरह साउथ में मेरे भी फैंस कुछ वैसा ही करें।'
उर्वशी रौतेला का वर्कफ्रंट
आपको बता दें उर्वशी रौतेला के लिए साल 2025 काफी शानदार रहा है। उन्होंने फिल्मों, म्यूजिक वीडियो के साथ-साथ इंटरनेशनल लेवल पर भी खूब काम किया है। उन्होंने एक्शन से भरपूर फिल्म 'डाकू महाराज' में अभिनय किया। यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आई और इसने 100 करोड़ से अधिक की कमाई की। वहीं वो हालिया रिलीज हुई फिल्म 'जाट' में भी दिखाई दीं। इसमें उनका सॉन्ग 'टच किया' खूब फेमस हुआ। वहीं उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो उर्वशी अक्षय कुमार के साथ 'वेलकम 3', सनी देओल और संजय दत्त के साथ 'बाप', रणदीप हुड्डा के साथ 'इंस्पेक्टर अविनाश 2' और परवीन बाबी की बायोपिक में दिखाई देंगी।