सार
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई थीं। इस दौरान उर्वशी ने ब्लैक गाउन पहना, लेकिन वो फटा था। इस वजह से उर्वशी की यह फोटोज जमकर वायरल हुईं और लोग उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे। हालांकि, अब उर्वशी ने खुलासा करते हुए बताया है कि उनकी ड्रेस फटी क्यों थी।
उर्वशी रौतेला ने सफाई देते हुए कही यह बात
उर्वशी कहती हैं, 'मेरे प्यारे फैंस, आज मैं आपसे एक ऐसा अनुभव साझा करना चाहती हूं, जिसने हमारे रेड कार्पेट के सफर को एक नया मतलब दिया। इवेंट की ओर जाते वक्त, अचानक हमारी कार रुक गई, हमारे रास्ते में करीब 70 साल की एक बुजुर्ग महिला आ गई थीं। उन्हें सुरक्षित रखने के लिए हमारे ड्राइवर ने फौरन ब्रेक लगाया, जिससे झटका लगने के कारण हम थोड़ा आगे की ओर खिसक गए। मेरे गाउन को भी एक हल्की सी चोट लगी, लेकिन उस पल मुझे कोई नुकसान नहीं लगा। बल्कि, मैं खुद को सुरक्षित देखकर, जीवन के लिए और इस खास अनुभव को जीने के लिए दिल से आभारी महसूस कर रही थी। रेड कार्पेट पर उस दिन सिर्फ स्टाइल नहीं, एक कहानी भी साथ थी।'
ट्रोलर्स को उर्वशी ने दिया करारा जवाब
उर्वशी आगे कहती हैं, जो लोग मेरा मजाक उड़ा रहे हैं, उनके लिए मेरी ओर से एक मुस्कान है और एक सच्चाई भी, खूबसूरती कपड़ों में नहीं, बल्कि हमारे फैसलों में होती है, जो हम मुश्किल घड़ी में लेते हैं।
आपको बता दें फटी ड्रेस पहनने की वजह से उर्वशी को जमकर ट्रोल किया गया था। लोगों ने कहा था कि उर्वशी की किस्मत ही खराब है। वहीं कुछ लोगों ने कहा था कि कान्स फिल्म फेस्टिवल में फटे कपड़े पहनने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस उर्वशी ही बन गई होंगी। वहीं कई लोग उर्वशी का जमकर मजाक उड़ा रहे थे।