सार
udit narayan viral video live concert forced kiss controversy : 69 साल के सिंगर उदित नारायण का एक लाइव कंसर्ट के दौरान लड़कियों को किस करने का वीडियो वायरल हो रहा है। एक यंग लड़की के साथ उनके जबरदस्ती लिप किस ने खासा विवाद खड़ा कर दिया है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर पर उदित को खूब खरीखोटी सुनने को मिल रही है। वहीं कई यूजर्स ने तो पुराने वीडियो को मिलाकर कोलॉज भी बनाया है। इस बीच उदित नारायण का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़की को जबरदस्ती लिप लॉक करते दिख रहे हैं।
उदित नारायण की बेशर्मी का एक और वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो में उदित नारायण एक लाइव कंसर्ट में परफॉरमेंस देते दिख रहे हैं। वे फीमेल फैंस को खुद उनके पास आने के लिए उकसाते हैं। इस दौरान कुछ चंचल लड़कियां अपने मोबाइल का कैमरा ऑन करके उनके साथ सेल्फी लेने लगती है। इस बीच 69 साल का हो चुका ये प्लेबैक सिंगर के अंदर का मर्द जाग जाता है। अपने आसपास इतनी सारी फीमेस फैंस को देखकर उदित उन्हें कुछ और आजादी दे देते हैं। कुछ महिलाएं उन्हें गाल पर किस करती हैं। वहीं अब तो उदित को जैसे लायसेंस मिल गया लगता है। वो एक लेडी का चेहरा पकड़कर उसके अधरों पर किस करना शुरु कर देते हैं। वे काफी देर तक उसे चूमते रहते हैं। वहीं आसपास के लोग हूटिंग शुरु कर देते हैं। सिंगर की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।