- Home
- Entertainment
- Bollywood
- पामेला चोपड़ा की शोक सभा में हंसता दिखा बेटा उदय तो पड़ी लताड़, एक बोला- कैसे-कैसे लोग मां के मरने पर भी हंस रहे
पामेला चोपड़ा की शोक सभा में हंसता दिखा बेटा उदय तो पड़ी लताड़, एक बोला- कैसे-कैसे लोग मां के मरने पर भी हंस रहे
Uday Chopra Laugh At Mother Pamela Chopra Funrel. यश चोपड़ा की पत्नी की मां पामेला चोपड़ा का गुरुवार को निधन हो गया था। कई सेलेब्स चोपड़ा हाउस शोक व्यक्त करने पहुंचे। घर आए गेस्ट से उदय चोपड़ा हसंते हुए मिले, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
उदय चोपड़ा को पड़ी लताड़
पामेला चोपड़ा के निधन के बाद कई सेलेब्स आदित्य चोपड़ा-रानी मुखर्जी के घर शोक व्यक्त करने पहुंचे। इस मौके पर पामेला के छोटे बेटे उदय सभी से हंसते हुए मिले, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिय पर ट्रोल किया जा रहा है।
हंसते दिखे उदय चोपड़ा
मां पामेला चोपड़ा के अंतिम संस्कार के बाद उदय चोपड़ा की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं। इन फोटोज को देखकर एक बोला- कैसे-कैसे लोग हैं जो अपनी मां के मरने पर भी हंस रहे हैं।
उदय चोपड़ा का फ्लॉप करियर
एक उदय चोपड़ा को हंसता देख बोला- आखिर ये मुस्करा क्यों रहा है। एक ने पूछा दुखी है भी या नहीं। एक ने ताना मारते हुए लिखा- इसलिए इसका एक्टिंग करियर नहीं क्योंकि इसे पता ही नहीं कहां क्या एक्सप्रेशन देने हैं।
उदय चोपड़ा को सुननी पड़ी खरी-खोटी
एक ने उदय चोपड़ा को फटकार लगाते हुए लिखा- जिसकी मां का इंतकाल हो वो कैसे हो सकता है, दुनिया खत्म हो गई है हमारी जिस दिन अम्मी गुजरी थी। एक बोला- लगता है भाई की ड्रीम 11 की टीम जीत गई।
उदय चोपड़ा से पूछे सवाल
एक ने उदय चोपड़ा को हंसता देखकर ताना मारा- ये खुश है या दुखी। एक ने सवाल पूछा- वालिदा की मौत पर इतना खुश क्यों? एक बोला-देखो कैसे हंस रहा है।
लोगों ने मारे उदय चोपड़ा को ताने
उदय चोपड़ा को लताड़ लगाते हुए एक बोला- बहुत दुख की बात है कि इसकी मां गुजर गई और यह पहले ही दिन से हंस रहा है। एक ने मजाक उड़ाते हुए लिखा- यह बंदा साबित करना चाहता है कि हर सिच्युएशन में हंसते रहना चाहिए।
ये भी पढ़ें...
ईद पर आई सलमान खान की 9 फिल्में, क्या KKBKKJ तोड़ पाएंगी यह रिकॉर्ड
प्यार के लिए मुस्लिम तक बन गई थी ममता कुलकर्णी, फिर क्यों लिया सन्यास