Titanic Actor Date Eden Polani: हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'टाइटैनिक' में काम कर चुके एक्टर लियोनार्डो डिकाप्रियो (Leonardo DiCaprio) फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। 48 साल के लियानार्डो इन दिनों 19 साल की एक लड़की को डेट करने की वजह से चर्चा में हैं। इस लड़की का नाम ईडन पोलानी है। हालांकि, 19 साल की एक्ट्रेस को डेट करने की वजह से सोशल मीडिया पर लोग लियानार्डो को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।

पहले कर चुके हैं इस एक्ट्रेस को डेट :

48 साल के लियोनार्डो डिकाप्रियो पहली बार ईडन पोलानी के साथ तब नजर आए थे, जब दोनों एक पार्टी में बेहद करीब बैठे दिखे थे। इससे पहले लियोनार्डो हॉलीवुड मॉडल और एक्ट्रेस कैमिला मोरोन (Camilla Morrone) को डेट कर चुके हैं। हालांकि, पिछले साल ही इनका रिश्ता टूट गया था।

सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक :

19 साल की ईडन पोलान को डेट करने पर लोग लियानार्डो का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। एक शख्स ने कहा- इनकी गर्लफ्रेंड इतनी छोटी है कि उसका हाई स्कूल का एक्सपीरियंस कोविड-19 की वजह से रुक गया था। वहीं एक और यूजर ने कहा- लियोनार्डो की फिल्म 'टाइटैनिक' जब रिलीज हुई थी तो उनकी ये गर्लफ्रेंड तो पैदा भी नहीं हुई थी। बता दें कि टाइटैनिक फिल्म 25 साल पहले 1997 में रिलीज हुई थी।

Scroll to load tweet…

 

पहले इन एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका लियोनार्डो का नाम :

लियोनार्ड डिकैप्रियो का नाम अब तक कई एक्ट्रेस और मॉडल्स के साथ जुड़ चुका है। उनका नाम ब्राजील की मॉडल गिजेल बंडचेन (Gisele Bundchen), इजरायली मॉडल बार रफेली और जर्मन मॉडल टोनी गर्न (Toni Garrn) के साथ भी जुड़ चुका है। अब वो उनका अफेयर 19 साल की ईडन पोलानी के साथ है। बता दें कि लियोनार्डो डिकैप्रियो जल्द ही फिल्म 'किलर्स ऑफ़ द फ्लावर मून' में नजर आएंगे। इस मूवी में लिली ग्लैडस्टोन, ब्रेंडन फ्रेजर, रॉबर्ट डी नीरो भी काम कर रहे हैं।

ये भी देखें : 

आखिर क्यों RRR एक्टर राम चरण तेजा की पत्नी ने खुशी के मौके पर कियारा आडवाणी से मांगी माफी