सार
एंटरटेनमेंट डेस्क, tiku talsania health update brain stroke recovery । टीकू तल्सानिया ( Tiku Talsania ) की बेटी शिखा तल्सानिया ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के बारे में हेल्थ अपडेट शेयर किया है। कॉमिक टाइमिंग के लिए फेमस इस सीनियर एक्टर को ब्रेन स्ट्रोक के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
हंगामा, उमर 55 की दिल बचपन का, बोल राधा बोल, दिल है के मानता नहीं, अंदाज़ अपना अपना, हम है राही प्यार के में जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों को लुभाने वाले टीकू तल्सानिया स समय गंभीर हालत में अपना इलाज करा रहे हैं। उन्हें ब्रेन स्ट्रोक के बाद हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था।
शिखा तल्सानिया ने शेयर की हेल्थ अपडेट
मशहूर एक्टर टीकू तलसानिया को ब्रेन स्ट्रोक के बाद शुक्रवार 10 जनवरी को हॉस्पिटल में एडिमिट कराया गया। अब, उनकी बेटी और एक्ट्रेस शिखा तल्सानिया ने अपने पिता के हेल्थ अपडेट शेयर की है। उन्होंने पिता के फैंस और शुभचिंतकों को उनके जबरदस्त सपोर्ट के लिए दिल से आभार जताया है। रविवार को शिखा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने पिता की हेल्थ के बारे में एक ऑफीशियल नोट शेयर किया। यह पहली बार है जब उन्होंने टीकू यानि अपने पिता के बारे कोई अपडेट शेयर की है।
शिखा ने डॉक्टर्स को कहा थैंक्स
शिखा ने लिखा सभी की प्रेयर और चिंता के लिए धन्यवाद। यह हम सभी के लिए एक इमोशनल वक्त रहा है, लेकिन हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पिताजी की हालत अब काफी बेहतर हैं और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। एक्ट्रेस ने अपने पिता की देखभाल करने वाले डॉक्टरों को भी थैंक्य कहा है। शिखा ने आगे कहा, "हम कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ के हर काम के लिए और उनके फैंस के उस प्यार के लिए आभारी हैं । सभी ने उम्मीद से ज्यादा अफर्ड लगाया है।