सार
Why Gauri Spratt Fell In Love With Aamir Khan: आमिर खान ने गौरी स्प्रैट को अपनी लिव-इन पार्टनर बताया। गौरी ने खुलासा किया कि उन्हें आमिर में एक अच्छा इंसान, जेंटलमैन और केयरिंग पार्टनर मिला।
Why Gauri Spratt Fell In Love With Aamir Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी लव लाइफ की वजह से चर्चा में हैं। दरअसल अमिर खान ने कुछ दिन पहले अपने बर्थडे के खास मौके पर अपनी लिव-इन पार्टनर गौरी स्प्रैट को मीडिया से मिलवाया था। इसके साथ ही आमिर ने बताया था कि वो दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इस दौरान गौरी ने खुलासा किया था कि उन्हें अपने पार्टनर में क्या चाहिए था और उन्होंने आमिर को क्यों चुना?
गौरी स्प्रैट को ऐसे हुआ आमिर खान से प्यार
गौरी ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं चाहती थी कि वो अच्छे इंसान हो, जेंटलमैन हो और केयरिंग हो।' इस पर आमिर ने मजाक में कहा, 'और इतना सब होने के बाद, आपने मुझे पा लिया।' इस दौरान आमिर ने यह भी बताया कि उनकी और गौरी की दोस्ती 25 साल पुरानी है, लेकिन उनकी ज्यादा बात नहीं होती थी। दो साल पहले उनकी मुलाकात हुई और फिर उन्होंने रिलेशनशिप में आने का फैसला किया। साथ ही आमिर ने यह भी बताया कि गौरी का फिल्मों में कोई इंटरेस्ट नहीं है। गौरी ने उनकी महज 2 फिल्में देखी हैं।
गौरी स्प्रैट के साथ ऐसा महसूस करते हैं आमिर खान
इस दौरान आमिर से यह भी पूछा गया कि उन्हें तीसरी बार प्यार क्यों हुआ, तो आमिर ने कहा, 'मैं किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश में था जिसके साथ मैं शांत रह सकूं, जो मुझे शांति दे। और वह वहां थी। हालांकि, हम शादी के बारे में अभी कुछ नहीं सोच रहे हैं, क्योंकि 60 साल की उम्र में तीसरी बार शादी करना अच्छा नहीं लगेगा, लेकिन देखते हैं।' आपको बता दें आमिर खान फिल्म 'सितारे जमीन पर' में नजर आने वाले हैं, जो इसी साल 25 दिसंबर यानी क्रिसमस पर रिलीज होगी।