- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Rakesh Roshan ने सजाई महफिल, इन 2 हीरोइनों ने लूट ली पूरी लाइमलाइट, 8 PHOTOS
Rakesh Roshan ने सजाई महफिल, इन 2 हीरोइनों ने लूट ली पूरी लाइमलाइट, 8 PHOTOS
बॉलीवुड सितारों से सजी 'द रोशन्स' डॉक्यूमेंट्री की लॉन्चिंग में ऋतिक से लेकर मल्लिका तक, कई चेहरे देखे गए। परिवार के अनकहे किस्से क्या होंगे, ये जानने के लिए देखिए डॉक्यूमेंट्री।
- FB
- TW
- Linkdin
)
बीती रात मुंबई में राकेश को रोशन ने अपनी डॉक्यूमेंट्री द रोशन्स की लॉन्चिंग की। इस मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्स नजर आए। आयशा शुल्का और अमीषा पटेल ने अपनी अदाओं से पूरी महफिल लूट ली।
नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली द रोशन्स डॉक्यूमेंट्री के इवेंट में महीमा चौधरी भी नजर आई। इस मौके पर राकेश रोशन ने बेटी और पत्नी के साथ पोज दिए।
द रोशन्स डॉक्यूमेंट्री लॉन्च इवेंट में अनु मलिक अपनी बेटी के साथ पहुंचे थे। वहीं नीतू सिंह का भी जलवा देखने को मिला।
द रोशन्स डॉक्यूमेंट्री लॉन्च मौके पर ऋतिक रोशन डैशिंग लुक में नजर आए। वहीं, शबाना आजमी और जावेद अख्तर भी इस मौके पर स्पॉट हुए।
मल्लिका शेरावत रेड ऑफ शोल्डर ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखीं। वहीं, प्रोड्यूसर कुमार एस तौरानी अपने बेटे गिरीश के साथ नजर आए।
द रोशन्स डॉक्यूमेंट्री लॉन्च इवेंट में पूनम सिन्हा भी दिखीं। वहीं, संगीतकार राजेश रोशन बेटी पश्मीना के साथ नजर आए।
आदित्य शील वाइफ के साथ दिखे तो वाणी कपूर भी द रोशन्स डॉक्यूमेंट्री लॉन्च इवेंट में शामिल हुईं।
सिंगर उदित नारायण भी द रोशन्स डॉक्यूमेंट्री लॉन्च इवेंट में स्पॉट हुए। वहीं, टाइगर और जैकी श्रॉफ भी इस मौके पर स्पॉट हुए।
ये भी पढ़ें..
सुपरस्टार का बेटा, 28 साल में दे पाया 2 ब्लॉकबस्टर, सालों रहा बेकाम भी
6 Historical Films, जिन्हें मिली सबसे बड़ी ओपनिंग, छावा इस नंबर पर