The Bengal Files को CBFC ने A सर्टिफिकेट के साथ पास किया है। फिल्म में कुछ सीन सेंसर बोर्ड ने बदलवाए तो कुछ सीन पर मेकर्स ने अपनी इच्छानुसार बदलाव किए हैं। यह फिल्म 5 सितम्बर को थिएटर्स में रिलीज होगी। 

The Bengal Files CBFC Cuts: डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' 5 सितम्बर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने A सर्टिफिकेट दिया है। हालांकि, फिल्म के कई सीन पर भी कैंची चलाई है। लेकिन जिस अवधि के साथ सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पास किया है, उसके चलते है यह बॉलीवुड की सबसे लंबी फिल्मों में शामिल हो गई है और इस मामले में इसने रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' और अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2' के थिएट्रिकल वर्जन को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, एनिमल और इसके रनटाइम में महज 1 मिनट का अंतर है।

CBFC ने 'द बंगाल फाइल्स' को दिया A सर्टिफिकेट

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक़, पहले CBFC की जांच समिति ने 'द बंगाल फाइल्स' को पास नहीं किया था, बल्कि इसे रिवाइजिंग कमिटी के पास भेज दिया था। यहां से फिल्म को पास तो किया गया, लेकिन इसमें कुछ बदलावों की मांग की गई। RC ने फिल्म के मेकर्स को इसमें ट्रांसजेंडर्स के खिलाफ इस्तेमाल किए गए अपमानजनक शब्दों को हटाने और उनकी जगह उचित शब्दों को जोड़ने के लिए कहा। इसी तरह फिल्म में इस्तेमाल की गईं प्रमुख हस्तियों की तस्वीरों को हटवाया गया और दूसरी तस्वीरें लगवाई गईं। फिल्म के मेकर्स ने ऐतिहासिक घटनाओं के सन्दर्भ में जरूरी कागजात सबमिट किए। इसके अलावा फिल्म में काम करने वाले बच्चों के पैरेंट्स के सहमति पत्र भी CBFC को सौंपे। बाद में बड़े-बड़े अक्षरों में वॉयस ओवर के साथ एक डिसक्लेमर भी जोड़ा गया। मेकर्स के द्वारा तमाम बदलाव किए जाने के बाद CBFC ने इस फिल्म को A सर्टिफिकेट दिया, जिसमें इसके रनटाइम का उल्लेख है। फिल्म को 204.30 मिनट की अवधि के साथ पास किया गया। दूसरे शब्दों में कहें तो फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 24 मिनट 30 सेकंड हुआ।

इसे भी पढ़ें : The Bengal Files के ट्रेलर में 8 डायलॉग, जिन्ना के मंसूबों और गंदी राजनीति पर करते हैं करारी चोट

'द बंगाल फाइल्स' पास होने के बाद मेकर्स ने किए 29 बदलाव

इसी रिपोर्ट में लिखा है कि CBFC ने 25 जून 2025 को मेकर्स को फिल्म का सर्टिफिकेट दे दिया था। इसके लगभग दो महीने बाद 26 अगस्त को मेकर्स ने CBFC से संपर्क किया और अपनी इच्छा से फिल्म में 29 जगहों पर बदलाव करने की बात कही। इसके एक डायलॉग '100 years old को 'An old woman who has dementia' कर दिया गया। एक फोन सीन में फोटो जोड़ी गई है। एक फोन वीडियो सीन को बदला गया है। डायलॉग "भारत को एक दिन इसका बहुत बड़ा हर्जाना देना पड़ेगा' छोटा किया गया है। कई जगह से गोपाल मुखोपाध्याय नाम को हटाया गया है। इसके अलावा गिद्ध और बच्चे वाला एक सीन हटा दिया गया है, एक उल्लू वाला सीन जोड़ा गया है। कई सीन्स में मेकर्स ने टेक्स्ट में बदलाव किया है। फिल्म के मेकर्स ने दो चीजें जोड़ी हैं। न्यूज पेपर वाले सीन को एक सेकंड बढ़ाया गया है। वहीं, एक अन्य सीन की जगह टेक्स्ट और न्यूजपेपर वाला सीन जोड़ा गया है, जो 68 सेकंड लंबा है।

नए बदलाव के बाद कितनी लंबी हुई ‘द बंगाल फाइल्स'?

कुल मिलाकर मेकर्स ने फिल्म से 1 मिनट 42 सेकंड का हिस्सा हटाया है और 1 मिनट 44 सेकंड का हिस्सा जोड़ा है। इसके चलते फिल्म की कुल अवधि 3 घंटे 40 मिनट 30 सेकंड से बढ़कर 2 घंटे 40 मिनट 32 सेकंड हो गई है। 'द बंगाल फाइल्स' ने रनटाइम के मामले में 'एनिमल' को 1 मिनट के मार्जिन से पीछे छोड़ दिया है। वहीं अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2' के थिएट्रिकल वर्जन के मुकाबले 'द बंगाल फाइल्स' 4 मिनट लंबी है।

'द बंगाल फाइल्स' की स्टार कास्ट

'द बंगाल फाइल्स' में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, शाश्वत चटर्जी, राजेश खेरा, पुनीत इस्सर, प्रियांशु चटर्जी और मोहन कपूर जैसे कलाकारों की अहम् भूमिका है। फिल्म के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी हैं।