तेजाब के 'एक दो तीन' गाने के लिए माधुरी दीक्षित ने 30 से ज्यादा रिहर्सल कीं। उन्होंने बताया कि कैमरे पर डांस करना स्टेज से कठिन है, हर मूवमेंट फ्रेम में होना जरूरी होता है।
Madhuri Dixit told the story of the hit song of Tezaab: "तेज़ाब" मूवी सुपर डुपर हिट हुई थी। इसके एक गाने ने माधुरी दीक्षित को स्टार बना दिया। हालांकि इस मूवी में उनकी एक्टिंग भी जोरदार थी, लेकिन उस समय एक- दो- तीन गाने ने उन्हें खूब पॉप्युलैरिटी दिलाई। इस फिल्म के बाद वे बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस बन गई थी। हाल ही में वूट पर अनुपम खेर के टॉक शो में माधुरी दीक्षित ने इस गाने को लेकर अपनी तैयारियों और चुनौतियों पर बात की है।
माधुरी दीक्षित ट्रेंड कथक नृत्यांगना हैं, उन्होंने 4 साल की उम्र से ही स्टेज शो करना शुरु कर दिया था। एक्ट्रेस ने कथक की कई विधाओं का प्रशिक्षण लिया है। प्रोफेशनल डांसर होने के बावजूद कैमरे के सामने नाचने पर उन्हें बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अनुपम खेर के टॉक शो में माधुरी दीक्षित ने तेजाब फिल्म के हिट गाने को लेकर कई खुलासे किए हैं।
माधुरी दीक्षित ने बताया कि, वे तेजाब से पहले दो फिल्मों में ( अबोध, उत्तर-दक्षिण) में काम कर चुकी थीं। लेकिन जब तेजाब का एक-दो-तीन गाना आया तो सरोज जी ( कोरियोग्राफर ) ने उन्हें साफ कर दिया था कि ये गाना ऐसे शूट नहीं होगा। इसके लिए आपको खूब रिर्हसल करनी होगी, माधुरी को तो डांस में इंटरेस्ट था ही, उन्होंने इसके लिए तत्काल हां कर दिया। इसके बाद एक-दो-तीन गाने की कम से कम तीस रिर्हसल की गईं, इसके बाद गाना शूट किया गया था।
ये भी पढ़ें-
जब पाई-पाई को मोहताज थे शाहरुख खान तब रोते हुए कही थी एक बड़ी बात, जो आज सब साबित हो गई
माधुरी ने बताया कि स्टेज पर डांस करना बेहद आसान होता है, लेकिन कैमरे के सामने ये सबसे मुश्किल काम बन जाता है। दरअसल कैमरे पर डांस करते समय लुक लेंस पर रखना होता है। आप फ्रेम से बाहर नहीं जा सकते और सबसे तकलीफ हाथों के मूवमेंट के लिए आती हैं, यदि आपकी बॉडी फ्रेम में है तो गल्ती से हाथ बाहर चले गए तो शॉट को रिटेक पर रिटेक करना पड़ जाता है।
साल 1988 में रिलीज़ फिल्म "तेज़ाब" में मोहिनी के किरदार ने माधुरी दीक्षित को स्टार बना दिया था। इसके बाद साजन, हम आपके हैं कौन, दिल, राम-लखन जैसी मूवी ने उन्हें स्टारडम दिलाया। वे अब टीवी पर रियलिटी शो को जज करते दिखती हैं।