- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Teachers Day 2023: बॉलीवुड की वो 5 फिल्में जो बताती है टीचर-स्टूडेंट्स के बीच खास बॉन्डिंग
Teachers Day 2023: बॉलीवुड की वो 5 फिल्में जो बताती है टीचर-स्टूडेंट्स के बीच खास बॉन्डिंग
एंटरटेनमेंट डेस्क. आज यानी 5 सितंबर को देशभर में शिक्षक दिवस (Teachers' Day 2023) मनाया जा रहा है। इस मौके पर आपको बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे है, जिसमें टीचर्स और स्टूडेंट्स के बीच खास बॉन्डिंग देखने को मिलती है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
बता दें कि बॉलीवुड नें ऐसी कई फिल्में बनी है, जो टीचर्स और स्टूडेंट्स के बीच के खास रिश्ते को दिखाती है। इनमें रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी से लेकर ऋतिक रोशन की मूवी सुपर 30 तक शामिल हैं।
1. रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी
फिल्म हिचकी में रानी मुखर्जी ने टॉरेट सिंड्रोम से पीड़ित एक टीचर का रोल प्ले किया है, जो अंडर प्रिविलेज स्टूडेंट्स की क्लास को पढ़ाने की चुनौती लेती है। हिचकी एक ऐसी फिल्म है, जो टीजर और उसके स्टूडेंट्स के बीच खास बॉन्डिंग दिखाती है। इसमें दिखाया कि कैसे टीचर अपने छात्रों से जुड़ने और उन्हें अपनी चुनौतियों से उबरने में मदद करती है।
2. ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30
फिल्म सुपर 30 में ऋतिक रोशन मैथमेटिशियन आनंद कुमार की भूमिका निभाई हैं, जो अंडर प्रिविलेज स्टूडेंट्स को आईआईटी प्रवेश परीक्षा में सफलता दिलाने में मदद करते हैं।
3. आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर
आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर एक डिस्लेक्सिया पीड़ित बच्चे और उसके आर्ट टीचर की कहानी है, जो उसकी सीखने की प्रॉब्लम को दूर करने में उसकी मदद करते हैं।
4. अमिताभ बच्चन की फिल्म ब्लैक
अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म ब्लैक एक अंधी-बहरी लड़की और उसके टीचर के बीच के रिश्ते की कहानी है, जो उसकी विकलांगता की बाधाओं को तोड़ने में मदद करता है।
5. नसीरुद्दीन शाह की फिल्म इकबाल
इकबाल एक दिल छू लेने वाली फिल्म है, जो एक मूक-बधिर क्रिकेटर और उसके गुरु के इर्द-गिर्द घूमती है। नसीरुद्दीन शाह ने एक ऐसे टीचर का रोल प्ले किया है, जो अपने स्टूडेंट के इंडियन क्रिकेट टीम में खेलने के सपनों को पूरा करने में उसको गाइड करते हैं।
ये भी पढ़ें...
Janmashtami 2023: नन्हे कान्हा बन छाए 6 चाइल्ड आर्टिस्ट, नटखट अदाओं से जीता दिल
इन 7 हसीनाओं ने किया SRK संग डेब्यू, 3 का डूबा करियर, एक पाकिस्तानी भी
कौन है देश का सबसे अमीर प्रोड्यूसर, सैलरी मुकेश अंबानी से भी ज्यादा
क्या SRK ने लीक कर दी Jawan की कहानी, 2 बड़े राज का भी किया खुलासा