Tamannaah Bhatia का नशीला अंदाज़, ब्लैक ड्रेस में ढाया कहर !
ब्लैक समर ड्रेस में तमन्ना भाटिया का स्टाइल देखने लायक था। सिंपल और एलिगेंट लुक में एक्ट्रेस ने फैंस को किया इम्प्रेस। नशीली आँखों से पैपराजी को दिए पोज़।
| Updated : Feb 10 2025, 08:41 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
)
Image Credit : Our own
तमन्ना भाटिया अपने फैशन सेंस के लिए पहचान बना चुकी हैं, और हाल ही में उन्हें ब्लैक समर कैज़ुअल पफ स्लीव्स कॉटन ड्रेस में स्पॉट किया गया।
28
Image Credit : Our own
तमन्ना का यह लुक सिंपल के साथ एलिगेंट और ट्रेंडी भी है, जो समर के लिए परफेक्ट ऑप्शन दे रहा है।
38
Image Credit : Our own
समर ड्रेस में तमन्ना का स्टाइल देखने लायक था। उमका फैशन सेंस देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं।
48
Image Credit : Our own
अर्ली ईवनिंग में तमन्ना भाटिया सनग्लासेस के साथ पोज देते दिखी थी।
58
Image Credit : Our own
तमन्ना ने अपने साथ ड्रेस मैच करता हुआ एक ब्लैक हैंड बैग भी कैरी किया था।
68
Image Credit : Our own
तमन्ना जब शाम को इस लोकेशन से वापस लौंटी तो उन्होंने सनग्लासेस निकार करके नशीली आंखों का दीदार करवाया ।
78
Image Credit : Our own
विजय वर्मा की गर्ल फ्रेंड ने पैप्स को पोज देने के लिए अपने सनग्लासेस निकाल दिए थे।
88
Image Credit : Our own
तमन्ना ने ब्लैक ड्रेस को स्मार्ट एक्सेसरीज़ के साथ कैरी किया, जिससे उनका लुक एलीगेंट हो गया है।