- Home
- Entertainment
- Bollywood
- तमन्ना भाटिया की दूध सी सफेदी पर फ़िदा हुए लोग, पूछा- आप साबुन से नहाती हो या...?
तमन्ना भाटिया की दूध सी सफेदी पर फ़िदा हुए लोग, पूछा- आप साबुन से नहाती हो या...?
तमन्ना भाटिया ने अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिस पर फैंस उनकी मिल्की ब्यूटी की तारीफ कर रहे हैं। एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने भी उन्हें अप्सरा बताया है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
मिल्की ब्यूटी तमन्ना भाटिया ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका लुक देख हर कोई हैरान हैं। इंटरनेट यूजर उनसे नज़रें नहीं हटा पा रहे हैं। तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं...
तमन्ना भाटिया ने तस्वीरें शेयर करते हुए कबूतर की तीन इमोजी शेयर की हैं, जो कि शांति, प्रेम, उम्मीद और मेलजोल का प्रतीक होता है।
तमन्ना तस्वीरों में डिजाइनर जोड़ी गौरी और नैनिका के स्टाइलिश आउटफिट में नज़र आ रही हैं।
तमन्ना की इस ड्रेस में वाइट स्टाइल नेकलाइन और लंबी आस्तीन हैं। इस पर ब्लैक फ्लावर बने हुए हैं। ड्रेस का नीचे का डिजाइन हाई-लो स्कर्ट टाइप का है, जो नीचे तक फैला हुआ है।
तमन्ना भाटिया की ड्रेस तो लोगों का ध्यान खींच ही रही है, लेकिन उनकी मिल्की ब्यूटी के भी लोग कायल हुए जा रहे हैं।
तमन्ना की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए उनकी दोस्त और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने उन्हें अप्सरा बताया है। वहीं, उनके फैन्स भी उनकी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं।
मसलन, तमन्ना के एक फैन ने लिखा है, "बस करो मैम...मार ही डालोगी क्या?" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "अरे यार ये इतनी गोरी क्यों है?" एक यूजर ने लिखा, "आप साबुन से नहाती हो या दूध का कमाल है।" एक यूजर का कमेंट है, "परियों की मम्मी।"
वर्क फ्रंट की बात करें तो तमन्ना भाटिया को पिछली बार 'सिकंदर का मुकद्दर' में देखा गया था, जिसमें जिमी शेरगिल लीड रोल में थे। उनकी अगली फिल्म तेलुगु में बन रही 'ओडेला 2' है, जिसकी फिलहाल शूटिंग चल रही है।