सार
सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद उनके बेटे तैमूर ने एक ऐसा सवाल पूछा जिसने उन्हें चौंका दिया। करीना कपूर ने मदद के लिए कई लोगों को फोन किया, लेकिन कोई नहीं आया। बता दें कि सैफ 5 दिन अस्पताल में रहे थे।
Saif Ali Khan Attack. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर पिछले महीने यानी 16 जनवरी को हमला हुआ था। ये हमला उनपर उन्हीं के अपार्टमेंट में आधी रात को हुआ था। बता दें कि एक घुसपैठिए ने उनपर चाकू से हमला किया था, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनकी सर्जरी हुई थी। ठीक होने के बाद सैफ ने पहला इंटरव्यू दिल्ली टाइम्स को दिया और कई सारी बातों का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि हमले के तुरंत बाद बड़े बेटे तैमूर (Taimur) ने उनसे जो सवाल किया था, उसे सुनकर वे चौंक गए थे। सैफ ने ये भी बताया कि उस वक्त करीना कपूर ने कईयों को मदद के लिए फोन भी किया, लेकिन कोई नहीं आया था।
सैफ अली खान पर हमले के बाद तैमूर का रिएक्शन
सैफ अली खान ने बताया कि हमलावर से लड़ते वक्त उन्हें चोट लगी थी और उनका कुर्ता खून से लथपथ था। पत्नी करीना कपूर और दोनों बेटे तैमूर-जेह नीचे गए और उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए ऑटो या फिर कैब करने की कौशिश करने लगे। सैफ ने आगे बताया कि उस दौरान उन्हें दर्द महसूस हुआ और लगा की पीठ में कुछ धसा है। इसी बीच करीना ने कहा- "तुम अस्पताल जाओ और मैं अपनी बहन के घर जाऊंगी। करीना इस दौरान लगातार फोन कर रही थी, लेकिन किसी ने कॉल नहीं उठाया। अचानक तैमूर ने पूछा- क्या आप मर जाओंगे, तो चौंक गया और बोला मैंने कहा- नहीं"।
ये भी पढ़ें.… इश्क हुआ..पर.. दिल लगाकर भी इन 8 CELEBS को नहीं मिला पार्टनर
तैमूर गया था सैफ अली खान के साथ अस्पताल
कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि सैफ अली खान को उनका बड़ा बेटा इब्राहिम अली खान अस्पताल लेकर गया था, लेकिन बाद में डॉक्टरों ने खुलासा किया कि सैफ के साथ तैमूर अस्पताल आया था। सैफ, तैमूर के साथ अस्पताल क्यों गए, इस पर उन्होंने कहा- "वो उस वक्त शांत था, ठीक था, उसी ने कहा था- मैं आपके साथ आ रहा हूं। मैं भी अकेले नहीं जाना चाहता था। मुझे ये अच्छा लगा और मैंने यह भी सोचा अगर भगवान न करें कुछ हुआ तो मैं चाहूंगा कि वो वहां रहे। और वह भी वहीं रहना चाहता था। फिर हम ऑटो से अस्पताल गए"।
5 दिन अस्पताल में रहे थे सैफ अली खान
हमले के बाद सैफ अली खान 5 दिन लीलावती अस्पताल में रहे थे। हमले वाले दिन ही उनकी दो सर्जरी हुई थीं। उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें छह जगह चोट लगी थी, जिनमें दो गहरे घाव थे। सैफ को 21 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। इस महीने की शुरुआत में हमले के बाद वे पहली बार नेटफ्लिक्स इंडिया के इवेंट में दिखाई दिए थे। गर्दन और हाथों में पट्टी बांधकर सैफ ने अपनी आने वाली नेटफ्लिक्स फिल्म ज्वेल थीफ का प्रमोशन किया था।
ये भी पढ़ें.…
वो शर्त, जिसपर टिकी थी अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना की शादी, क्या हुआ था 24 साल पहले
SRK-सलमान को टक्कर देने वाला वो हीरो आखिर कैसे हुआ तबाह, कहां हुई चूक