सार

एक्ट्रेस तब्बू ने मीडिया पर गलत खबर फैलाने का आरोप लगाया है और माफ़ी की मांग की है। मीडिया रिपोर्ट्स में उनके विवादित बयान को लेकर तब्बू की टीम ने सफाई पेश की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू ने मीडिया पब्लिकेशंस को जमकर फटकार लगाई है। दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में 53 साल की तब्बू के बारे में दावा किया था कि वे एक आदमी के साथ बिस्तर शेयर करना चाहती हैं। इन्हीं रिपोर्ट को आड़े हाथों लेते हुए एक्ट्रेस ने ना केवल सफाई जारी की है, बल्कि भड़ास भी निकाली है। उन्होंने मीडिया पब्लिकेशंस पर उनके बारे में गलत जानकारी फैलाने के आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस ने भड़कते हुए पब्लिकेशन से माफ़ी की मांग भी की है।

मीडिया रिपोर्ट्स पर भड़कीं तब्बू

तब्बू की ओर से उनकी टीम ने स्टेटमेंट जारी किया है। इसमें उन्होंने लिखा है. "स्टॉप प्रेस! ऐसी कई वेबसाइट्स और सोशल मीडिया हैंडल्स हैं, जिन्होंने तब्बू के बारे में गलत बयानबाजी की है। हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि उन्होंने कभी इस तरह का कोई बयान नहीं दिया। यह ऑडियंस को गुमराह करने के लिए नैतिकता का गंभीर उलंघन है। हम इन वेबसाइट्स से मनगढ़ंत कोट हटाने और अपने किये के लिए फॉर्मल माफ़ी की मांग करते हैं।"

यह भी पढ़ें : उर्वशी का बाथरूम वीडियो लीक: खुद एक्ट्रेस ने बताया इसके पीछे का सच

आखिर क्या है वह विवादित बयान?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 2024 में जब तब्बू अपनी फिल्म 'क्रू' का प्रमोशन कर रही थीं , तब उनसे उनका शादी का प्लान पूछा गया था, जिसके जवाब में उन्होंने कथिततौर पर कहा था कि उनकी शादी में कोई रुचि नहीं है। लेकिन वे एक ऐसा आदमी चाहती हैं, जिसके साथ वे बिस्तर में सो सकें। हालांकि, तब्बू और उनकी टीम की मानें तो एक्ट्रेस ने कभी ऐसा बयान नहीं दिया।

यह भी पढ़ें : 21 जनवरी, वो तारीख जिस पर SRK-आमिर भी फ्लॉप, 6 में से बस एक मूवी हिट

25 साल बाद अक्षय संग लौट रहीं तब्बू

तब्बू के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो हाल ही में उन्हें जियो सिनेमा की सीरीज ' ड्यून: प्रोफेसी' में नज़र आई थीं। फिलहाल वे अपकमिंग फिल्म 'भूत बंगला' पर काम कर रही हैं, जिसमें वे 25 साल बाद अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। यह हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं। यह फिल्म 2 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी। इससे पहले तब्बू ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'हेरा फेरी' में स्क्रीन शेयर की थी, जो साल 2000 में रिलीज हुई थी।