सार

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का सस्पेंड हुआ एक्स अकाउंट वापस आ गया है। कॉपीराइट उल्लंघन के बाद अकाउंट बंद हुआ था, फिर फ्रॉड का भी शिकार हुईं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, swara bhasker x account suspended restored republic day post । स्वरा भास्कर ( Swara Bhasker ) को आखिर उनकी मनचाही मुराद मिल गई है। उन्होंने एक्स अकाउंट पर शेयर किया कि लो हम फिर वापस आ गए हैं। इससे पहले गुरुवार को कहा कि गणतंत्र दिवस पर उनके द्वारा शेयर किए गए दो पोस्ट पर कथित कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से उनका एक्स अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था।
 

स्वरा भास्कर ने किए विवादित पोस्ट

स्वरा ने गुरुवार को कहा कि गणतंत्र दिवस पर पोस्ट शेयर की थी, "गांधी हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं"। उनकी दो पोस्ट पर कथित कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया गया था। इसके बाद कारण उनका एक्स अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था । एक्ट्रेस ने अपने दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, "दो ट्वीट्स की दो इमेज को 'कॉपीराइट उल्लंघन' के रूप में चिन्हित किया गया है। इस वजह से मेरा एक्स अकाउंट लॉक कर दिया गया है, मैं इसे एक्सेस नहीं कर सकती हूं, आपकी टीमों द्वारा permanent suspension को मंजूरी दे दी गई है।"

स्वरा के साथ हुआ था फ्रॉड

इसके अगले दिन, एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, स्वरा बताया था कि जो ईमेल भेजा गया था, उसमें "अकाउंट सस्पेंड करने का दावा फर्जी था।" "जब मैंने उन लिंक्स पर क्लिक किया तो मेरा अकाउंट हैक हो गया... यह फ्रॉड ईमेल आईडी है... और मैंने एक अपील फॉर्म भी भरा जिसमें गर्वमेंट आईडी मांगी गई थी!!! फिर मुझे यह ईमेल मिला जिसने मुझे अलर्ट किया कि अकाउंट हैक हो गया है, क्योंकि मैंने कभी भी अपना अकाउंट और आईडी के लिए किसी को एक्सेस नहीं दिया था।

स्वरा भास्कर का एक्स अकाउंट हुआ रिस्टोर

वहीं रविवार को स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "*और हम एक बुरे पैसे की तरह वापस आ गए हैं* मदद करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद! @XCorpIndia #Unsuspended #Unhacked #Secured #ItsMe"।

 

 

स्वरा भास्कर ने दी कई हिट मूवी

तनु वेड्स मनु फ्रेंचाइजी, निल बटे सन्नाटा, वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्मों से तारीफें बटोर चुकी स्वरा भास्कर मोदी सरकार के खिलाफ काफी मुखर रही हैं। उन्होंने सपा नेता से निकाह किया है। वे अक्सर विवादित कॉमेन्ट करके बीजेपी सरकारों को घेरने की कोशिश करती हैं।