सार

हमेशा किसी न किसी बयान से विवाद खड़ा करने वाली पूर्व अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अब फिल्म 'छावा' की तुलना कुंभ मेले में हुई भगदड़ से की है। जानिए क्या है पूरा मामला!
 

अभिनेत्री से समाजवादी पार्टी नेता फ़हद ज़िरार अहमद की पत्नी बनीं स्वरा भास्कर का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। महिलाओं की सुरक्षा, उनकी आज़ादी और शिक्षा के लिए लड़ने वाली स्वरा ने शादी के बाद महिला शिक्षा विरोधी मौलाना सज्जाद नोमानी से मुलाकात कर उनकी तारीफ की, जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया। खुद को धर्मनिरपेक्ष बताने वाली और भारतीय संविधान में विश्वास रखने का दावा करने वाली स्वरा के अभिनय के दिनों के कई अर्धनग्न वीडियो भी वायरल हुए थे। सीएए विरोध प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाली स्वरा ने आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, एड्रेस प्रूफ और जन्म प्रमाण पत्र न होने की बात कहकर भी आलोचनाओं का सामना किया था।

इस तरह विवादों में घिरी रहने वाली पूर्व अभिनेत्री ने अब औरंगजेब द्वारा दिए गए अत्याचार को नकली बताते हुए उसकी तुलना कुंभ मेले में हुई भगदड़ से की है। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। यह फिल्म हमारे इतिहास के साथ हुई छेड़छाड़ और पाठ्यपुस्तकों में लिखे गए झूठ को उजागर करती है। फिल्म में छत्रपति शिवाजी के पुत्र संभाजी पर क्रूर औरंगजेब द्वारा दिए गए अत्याचार को दिखाया गया है। इस सच्चाई को पचा न पाने वाले कुछ लोग आज भी औरंगजेब का समर्थन करते हैं। 

अब इस पूर्व अभिनेत्री ने फिल्म में दिखाए गए अत्याचार पर व्यंग्य करते हुए 'छावा' के क्लाइमेक्स सीन की तुलना कुंभ मेले में हुई भगदड़ से की है। उन्होंने लिखा, "कुंभ मेले में भगदड़ मचने और लोगों की मौत के बाद जेसीबी से शवों को दबा देने के आरोप से ज़्यादा 500 साल पहले हुए अत्याचार को थोड़ा बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने पर लोगों का रिएक्शन देखकर हैरानी होती है।" इसका मतलब साफ है कि स्वरा भास्कर औरंगजेब द्वारा दिए गए अत्याचार को नकारते हुए फिल्म में उसे बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने का आरोप लगा रही हैं और औरंगजेब का समर्थन कर रही हैं! 

उनके इस पोस्ट पर कई लोग भड़क गए हैं। कई लोगों ने उन्हें याद दिलाया कि वो भी एक हिंदू हैं। कुछ लोगों ने तो उनके निजी जीवन पर भी टिप्पणी की है। हाल ही में 'गांधी को मारने वाले आज भी ज़िंदा हैं..' लिखने के बाद उनका एक्स अकाउंट डिलीट कर दिया गया था। फिलहाल वो इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर सक्रिय हैं और अपनी राय रखती रहती हैं।