सार
छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी पर बनी फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म में बताया गया है कि औरंगजेब और मुग़ल सेना ने छत्रपति संभाजी महाराज को कैसी-कैसी यातनाएं दीं। ये सीन देखकर लोगों का खून खौल रहा है और उनके आंसू नहीं रुक रहे हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी फिल्म के सीन वायरल हो रहे हैं, जो लोगों को गुस्सा से भर रहे हैं। इस बीच एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने फिल्म को मिल रहे रिएक्शन पर ऐसा कमेंट कर दिया है, जो लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। इंटरनेट यूजर्स ने एक्ट्रेस को जमकर फटकार लगाई है।
स्वरा भास्कर ने 'छावा' और महाकुंभ की भगदड़ को जोड़ा
स्वरा भास्कर ने बुधवार को अपने एक ट्वीट में छावा में दिखाई गईं छत्रपति संभाजी को मिली यातनाओं को फ़िल्मी काल्पनिक टॉर्चर बताया है। उन्होंने लिखा है, "एक ऐसा समाज, जो सजा-संवारकर बनाई गई एक आंशिक काल्पनिक फिल्म में 500 साल पहले हिदुओं पर हुए अत्याचार को देखकर गुस्से में है, लेकिन महाकुंभ में भगदड़ और कुप्रबंधन हुई मौतों और बुलडोजर से उठाई जा रही लाशों पर चुप है। यह पूरी तरह वो समाज है, जिसका दिमाग और आत्मा मर चुकी है।"
यह भी पढ़ें : दबाकर नोट छाप रही Chhaava, विक्की कौशल की फिल्म 200Cr से बस इंचभर दूर
स्वरा भास्कर के विवादित कमेंट पर भड़के लोग
स्वरा भास्कर की पोस्ट देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स उन्हें जमकर फटकार लगा रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "औरंगजेब की बेटी अभी तक जिंदा है। या लिल्लाह...सुन ले, ज़रा पढ़ ले। इंग्लिश में हिंदी में लिखा है। तुम्हे क्या फर्क पड़ता है, बेटा तो सनातन ने खोया है। तुम्हे क्या फर्क पड़ता है, क्योंकि तुम्हे फेंकने तो पत्थर हैं। खौफ तुम्हे फिल्म से नहीं, खौफ तुम्हे इस बात से है, क्योंकि फिल्म देखकर निकलने वाली भीड़ ने मुगलों पर बस थूका है। हर हर महादेव।" एक यूजर ने लिखा है, "स्वरा सुना है आपको कोई काम नहीं दे रहा? एक बॉलीवुड सेलेब कपल को अपने किड के लिए नैनी चाहिए। उन्होंने आपका काम देखा है राहुल जी के घर की सफाई का। अच्छी सैलरी+ 2 टाइम का खाना देंगे। आप बोलो तो मैं आपके लिए बात करूं।" एक यूजर का कमेंट है, “आपकी मानसिक स्थिति खराब हो चुकी है। हिंदू फोबिया के लक्षण साफ़-साफ दिख रहा है। समय से इलाज करा लें वर्ना देर हो जाएगी।”
यह भी पढ़ें : Chhaava का ट्रेनिंग वीडियो कर देगा हैरान,विक्की कौशल ने योद्धा बनने झोंकी ताकत
बता दें कि 14 फ़रवरी को रिलीज हुई 'छावा' में विक्की कौशल के अलावा रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना का भी अहम् रोल है। लक्ष्मण उतेकर निर्देशित यह फिल्म 5 दिन में तकरीबन 200 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है।