- Home
- Entertainment
- Bollywood
- सुशांत सिंह राजपूत के बर्थडे पर बहन ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें, देखकर इमोशनल हुए उनके फैन्स
सुशांत सिंह राजपूत के बर्थडे पर बहन ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें, देखकर इमोशनल हुए उनके फैन्स
एंटरटेनमेंट डेस्क. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आज 37वीं बर्थ एनिवर्सरी पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर उनकी दो अनदेखी तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है, जिनमें वे उनके बच्चों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
श्वेता ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, "क्यूट से स्वीट से भाई को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जहां भी (मुझे लगता है कि तुम जरूर कैलाश में शिवजी के साथ होओगे।) रही, हमेशा खुश रहो। हम आपसे बेइन्तेहां प्यार करते हैं। कभी-कभी तुम्हे नीचे नजर डालना चाहिए और देखना चाहिए कि तुमने कितना जादू किया है। तुमने अपने सोने के दिल जैसे इतने सारे सुशांतों को जन्म दिया है। मेरे बच्चे, मुझे तुम पर गर्व है और हमेशा रहेगा।" इसके साथ श्वेता ने सुशांत डे और सुशांत मून को हैशटैग किया है।
सुशांत की तस्वीरें देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "हैप्पी बर्थडे लीजेंड। ऊपर वाला सब देख रहा है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "हैप्पी बर्थडे सुशांत सिंह राजपूत। लीजेंड कभी मरते नहीं हैं।" एक यूजर का कमेंट है, "तुम्हारी बहुत याद आती है सुशांत भाई।"
एक यूजर ने लिखा है, "हैप्पी बर्थडे सुशांत। भगवान श्वेता और पूरे परिवार पर कृपा बनाए रखे। फ़ज (सुशांत का डॉग, जिसकी हाल ही में मौत हुई है।) यह दिन उनके साथ मना रहा होगा।" कमेंट के साथ सभी लोग सुशांत के लिए इंसाफ की गुहार भी लगा रहे हैं।
दो दिन पहले ही सुशांत की एक अन्य बहन प्रियंका की वेडिंग एनिवर्सरी थी। इस मौके पर उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वे पति और सुशांत के साथ नजर आ रही थीं।
उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा था, "11 साल पहले आज ही के दिन सिड और मेरा गठबंधन हुआ था। हमेशा हमारे साथ रहे। आज भी ऐसा लगता है कि आज, हर दिन हमारा सनशाइन सुशांत हमारे आसपास है। लेकिन जैसा कि तुम हमारी इस तिकड़ी को त्रिशूल बुलाया करते थे, वह टूट गया।"
बता दें कि इससे पहले प्रियंका ने ही सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी थी कि सुशांत के डॉग फज की भी मौत हो गई है। 21 जनवरी 1986 को बिहार के पटना में जन्मे सुशांत14 जून 2020 को दुनिया को अलविदा कह गए।
और पढ़ें…
क्या पहले दिन की कमाई में इन 10 फिल्मों को पछाड़ पाएगी 'पठान'? जानिए किसकी कितने से हुई ओपनिंग
Waltair Veerayya: चिरंजीवी की फिल्म 7 दिन में बजट निकाल प्रॉफिट में पहुंची, जानिए कितना रहा कलेक्शन
'तारक मेहता...' के सबसे महंगे एक्टर की UNSEEN PHOTOS वायरल, लुक ऐसा कि पहचान भी नहीं पा रहे लोग
धड़ाधड़ बिक रहे 'पठान' के टिकट, पहले वीकेंड 100-200 नहीं कर सकती है इतने करोड़ की कमाई