सार

सनी लियोनी ने मुंबई के ओशिवारा में एक नया कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदा है। यह ऑफिस स्पेस वीर सिग्नेचर बिल्डिंग में है, जहां अमिताभ बच्चन और अजय देवगन जैसे सितारों के भी ऑफिस हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस सनी लियोनी ने मुंबई में नई प्रॉपर्टी खरीदी है। यह कमर्शियल प्रॉपर्टी है, जो उन्होंने ऑफिस स्पेस के लिए खरीदी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, मुंबई के ओशिवारा इलाके में सनी ने जो प्रॉपर्टी खरीदी है, वह वीर सिग्नेचर बिल्डिंग में है, जो वीर ग्रुप का प्रीमियम प्रोजेक्ट बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सनी की इस प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन इसी महीने हुआ है। इस प्रॉपर्टी के मालिक 'टोटल धमाल' और 'द बिग बुल' जैसी फ़िल्में बना चुके फिल्म प्रोड्यूसर और रियल एस्टेट डेवलपर आनंद पंडित हैं।

सनी लियोनी ने कितने में खरीदी नई प्रॉपर्टी?

बताया जा रहा है कि सनी लियोनी ने जो ऑफिस स्पेस खरीदा है, उसके लिए उन्होंने 8 करोड़ रुपए की भारी-भरकम रकम चुकाई है। स्क्वायरयार्ड्स डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, ओशिवारा के लोखंडवाला कॉम्लेक्स के नजदीक स्थित है, जिसे प्राइम लोकेशन माना जाता है और जिसकी प्रमुख सड़कों और मुंबई मेट्रो से सीधी कनेक्टिविटी है। इस ऑफिस स्पेस का कार्पेट एरिया 1904.91 वर्गफीट में फैला हुआ, जबकि इसका बिल्ट-अप एरिया 2095 वर्गफीट है। इस स्पेस के साथ तीन डेडीकेटेड पार्किंग स्पेस भी उपलब्ध कराए गए हैं। सनी लियोनी ने इस स्पेस की खरीदी के लिए 35.01 लाख रुपए की स्टाम्प ड्यूटी और 33 हजार रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस भी चुकाई है।

यह भी पढ़ें : सनी लियोनी को खटका 'भाभी जी घर पर हैं' का यह डायलॉग, रोकनी पड़ी थी शो की शूटिंग!

इसी बिल्डिंग में अमिताभ बच्चन का ऑफिस

वीर सिग्नेचर नाम की यह बिल्डिंग 0.53 एकड़ में फैली हुई है। अमिताभ बच्चन , अजय देवगन, कार्तिक आर्यन और सारा अली खान समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने इस बिल्डिंग में ऑफिस स्पेस खरीदा है। बताया जा रहा है कि पिछले साल जनवरी से दिसंबर के बीच इस प्रोजेक्ट के लिए 202 करोड़ रुपए के12 ट्रांजेक्शन हुए हैं। रेरा के अनुसार, आनंद पंडित का यह प्रोजेक्ट 59.21 वर्गमीटर, से लेकर 193.04 वर्गमीटर तक के ऑफिस स्पेस देता है।

एक्ट्रेस होने के साथ क्या करती हैं सनी लियोनी

सनी लियोनी एडल्ट स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी हैं। उन्होंने 'जिस्म 2', 'रागिनी MMS2', 'एक पहेली लीला', 'कुछ कुछ लोचा है' और 'तेरा इंतज़ार' जैसी फिल्मों में काम किया है। वे एंटरपप्रेन्योर भी हैं और 2018 में स्टारस्ट्रक बाय सनी लियोनी नाम से कॉस्मेटिक ब्रांड लॉन्च कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस में कांस्टेबल बनने सनी लियोनी किया आवेदन! वायरल हुआ एडमिट कार्ड