वो ब्रिटिश लड़की जो बनी Sunny Deol की पत्नी, देखें 6 तस्वीरें
सनी देओल की पत्नी लिंडा देओल मीडिया से दूर रहती हैं। ब्रिटिश मूल की लिंडा और सनी की लव स्टोरी और शादी की दिलचस्प बातें यहां जानिए।
- FB
- TW
- Linkdin
)
जाट मूवी हिट हो चुकी है। देओल फैमिली एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है। यहां हम आपको सनी देओल की पत्नी लिंडा यानि पूजा के बारे में बता रहे हैं, जो कभी मीडिया के सामने नहीं आती है। वे पार्टियों से भी दूरी बनाए रखती हैं।
सनी देओल की डेब्यू मूवी बेताब साल 1983 में रिलीज हुई थी। कथित तौर पर एक्टर ने उसी साल ब्रिटेन में लिंडा के साथ शादी कर ली थी, हालांकि उन्होंने इसको पूरी तरह सीक्रेट रखा था।
21 सिंतबर, 1957 को लंदन की एक रॉयल फैमिली में जन्मी लिंडा के फादर का नाम कृष्ण देव महल तो ब्रिटिश मां का नाम जून सारा महल है।
सनी देओल और पूजा चाइल्डहुड में फ्रेंड रहे हैं। इससे पहले की सनी फिल्मी दुनिया के होके रह जाते, दोनों ने शादी करने का फैसला किया था। हालांकि उन्होंने काफी वक्त तक इस मैरिज को छिपाकर रखा था।
सनी देओल की पत्नी के बारे में बहुत ज्यादा बातें सामने नहीं आई हैं। दरअसल देओल फैमिली और पूजा ने खुद कभी अपने बारे में कोई खास इंर्फोमेशन शेयर नहीं की है।
NBT की एक रिपोर्ट के मुताबिक लिंडा की मां जून सारा ब्रिटिश रॉयल फैमिली से आती हैं। वे और सनी दो बेटों के पेरेंटस हैं, करण और राजवीर दोनों ही एक्टिंग में करियर बनाने स्ट्रगल कर रहे हैं।