सार
Film Jaat On OTT: सनी देओल की फिल्म जाट के ओटीटी पप स्ट्रीम होने की जानकारी सामने आ रही है। बता दें कि फिल्म की रिलीज को 7 दिन हो गए हैं। फिल्म ने अभी तक 57.50 करोड़ कमा लिए हैं।
Sunny Deol Film Jaat On OTT: साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी की फिल्म जाट कमाई में मामले में बॉक्स ऑफिस पर खास जलवा नहीं दिखा पा रही है। फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे सनी देओल (Sunny Deol) की ये एक्शन थ्रिलर फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी और फिल्म ने अभी तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 57.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया। इसी बीच जाट को लेकर एक धमाकेदार खबर सामने आ रही है। फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने की जानकारी सामने आई है। हालांकि, रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जाट को ओटीटी पर देखने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।
किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी सनी देओल की जाट
10 अप्रैल को जाट को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। तभी से फिल्म लाइमलाइट में बनी हुई है। सनी देओल की मास-एक्शन मसाला फिल्म की ओटीटी स्ट्रीम को लेकर जानकारी सामने आई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जाट के राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं यानी फिल्म इसी प्लेटफॉर्म पर देखने मिलेगी। आपको बता दें कि सिनेमाघरों में रिलीज के करीब 45-60 दिन बाद फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम होती है। इसका मतबल है कि जाट को लेकर अभी फैन्स को और इंतजार करना पड़ेगा। माना जा रहा है कि जून के पहले या दूसरे सप्ताह तक फिल्म जाट ओटीटी पर स्ट्रीम होगी।
100 करोड़ के बजट में बनी है फिल्म जाट
आपको बता दें कि डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी ने सनी देओल की फिल्म जाट को 100 करोड़ के बजट में तैयार किया है। फिल्म अभी अपनी आधी लागत ही वसूल कर पाई है। हालांकि, फिल्म के पास अब और ज्यादा कमाऊ करने का चांस कम है। दरअसल, 18 अप्रैल को अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 रिलीज हो रही है, जिसे लेकर मार्केट में जबरदस्त बज देखा जा रहा है। डायरेक्टर करण सिंह त्यागी की ये फिल्म जलियांवाला बाग हादसे पर बेस्ड है। फिल्म में अक्षय के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे लीड रोल में हैं।
सनी देओल की फिल्म जाट के बारे में
सनी देओल की एक्शन फिल्म जाट में रणदीप हुड्डा ने खूंखार विलेन का रोल प्ले किया है। फिल्म में विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू की भी है। फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो मूवी ने इंडिया में अभी तक 57.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 75 करोड़ से ज्यादा हो गया है।