सार

Sunny Deol Films Update: सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल ने अपनी फिल्मों की शूटिंग को लेकर बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने तय किया है कि फिलहाल में फिल्म बॉर्डर की शूटिंग पर ही फोकस करेंगे।

 

Sunny Deol 2 Films Update: भारत और पाकिस्तान के बीच कई दिनों से तनाव चल रहा है। सीजफायर के बावजूद कई इलाकों में पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की जा रही है। इसी बीच सनी देओल (Sunny Deol) ने अपनी फिल्मों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि पहले जैसा प्लान था, अब उस पर काम न करते हुए सनी ने सिर्फ फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग जारी रखने का फैसला लिया है। उन्होंने लाहौर 1947 की बची हुई शूटिंग को फिलहाल रोक दिया है। बता दें कि सनी इन दिनों बॉर्डर 2 की शूटिंग देहरादून में कर रहे हैं।

एक्शन में सनी देओल

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल इस वक्त देहरादून में हैं। वे यहां बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी करने पर फोकस कर रहे हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी थी। ताजा रिपोर्ट की मानें तो लाहौर 1947 का करीब 15 दिनों का शूट अभी बाकी है लेकिन सनी देओल ने फिलहाल इसे रोक दिया है। बता दें कि ये फिल्म आमिर खान बना रहे हैं। इसमें सनी के साथ लीड रोल में प्रिटी जिंटा हैं। लाहौर 1947 से जुड़े सूत्र से मिली जानकारी की मानें तो सनी देओल का मानना है कि भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण उनकी फिल्म पर असर पड़ सकता है। दरअसल, लाहौर 1947 विभाजन की कहानी पर बेस्ड है। कहा जा रहा है कि उन्हें फिल्म का टॉपिक पसंद है, लेकिन उन्हें डर है कि इसे गलत तरीके से पेश किया जाएगा, खासकर अभी के तनाव के माहौल को देखते हुए। बता दें कि लाहौर 1947 को राजकुमार संतोषी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की कहानी सैयद अजगर वजाहत के नाटक जिन लाहौर नहीं देख्या वो जन्मा ही नहीं से ली गई है।

सनी देओल का बॉर्डर पर फोकस

बताया जा रहा है कि इस समय के हालात को देखते हुए सनी देओल फिलहाल बॉर्डर 2 का काम कंप्लीट कर रहे हैं। फिल्म अगले साल यानी जनवरी 2026 में रिलीज होगा। फिल्म में सनी के साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ लीड रोल में हैं। बॉर्डर 2 1997 में आई मूवी बॉर्डर का सीक्वेल है।