धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस का फाइनल ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज किया गया। सामने आया ट्रेलर काफी शानदार और देशभक्ति से भरा पड़ा है। फिल्म के ट्रेलर में पापा धर्मेंद्र को देखकर सनी देओल काफी इमोशनल हो गए। उन्होंने ट्रेलर इंस्टाग्राम पर शेयर किया।

डायरेक्टर श्रीराम राघवन की फिल्म इक्कीस, जो इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली अब नए साल में देखने मिलेगी। इसी बीच मेकर्स ने फिल्म का फाइनल ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज किया। हालांकि, इस ट्रेलर में अपने पापा धर्मेंद्र को देखकर सनी देओल काफी भावुक हो गए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसे शेयर कर पापा के लिए दिल छू लेने वाली बात लिखी। आपको बता दें कि अगस्त्य नंदा के लीड रोल वाली ये फिल्म 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

सनी देओल का याद आई पापा धर्मेंद्र की

सनी देओल ने पापा धर्मेंद्र की फिल्म इक्कीस का ट्रेलर देख उन्हें याद किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर वीडियो शेयर कर लिखा- लव यू पापा.. सबसे कम उम्र के परम वीर चक्र विजेता, महज 21 साल के हीरो की सच्ची कहानी देखिए, जो अमर हो गए- सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल। #इक्कीस 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में। @aapkadharam #AgastyaNanda @jaideepahlawat @simarbhatia18 @deepakdobriyall @thesurrealvivaanshah @sikandarkher. सनी की पोस्ट पर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे है। कुछ ने धर्मेंद्र को याद कर दिलवाले इमोजी शेयर किए। कुछ ने लिखा- मिस यू धरम जी। कुछ ने सनी की फिल्म बॉर्डर 2 देखने की इच्छा जताई। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।

ये भी पढ़ें... Ikkis-The Final Trailer: वॉर ड्रामा फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर, डांस करते दिखे धर्मेंद्र

View post on Instagram

कैसा है फिल्म इक्कीस में धर्मेंद्र का रोल

श्रीराम राघवन की फिल्म इक्कीस में धर्मेद्र ने अगस्त्य नंदा के पिता का रोल प्ले किया। बता दें कि अगस्त्य, अमिताभ बच्चन के नाती है। अगस्त्य फिल्म में सेना के सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का किरदार निभा रहे हैं। ट्रेलर में धर्मेंद्र को देखकर कई फैन्स इमोशनल हो गए। बता दें कि धर्मेंद्र का लंबी बीमारी के बाद इसी साल 24 नंवबर को निधन हो गया था। मुुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका काफी इलाज चला लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए। बात ट्रेलर की करें तो इसमें फिल्म के बाकी स्टार्स जैसे जयदीप अहलावत, समीर भाटिया और सिकंदर खेर भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि प्रोड्यूसर दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म इक्कीस की रिलीज का फैन्स बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। इसे पहले 25 दिसंबर 2025 को ही रिलीज किया जाना था, लेकिन डेट पोस्टपोन करते हुए इसे अब 1 जनवरी 2026 को रिलीज किया जाएगा।

ये भी पढ़ें... पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद क्यों सोशल मीडिया से ब्रेक नहीं ले पा रहीं ईशा देओल?