एंटरटेनमेंट डेस्क. सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) ने अपनी रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा रखा है। फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई जारी है। इतना ही नहीं गदर 2 ने तो वर्किंग डे पर भी धमाकेदार कमाई की है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने अपने 6वें दिन बुधवार को करीब 34 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। वहीं, बात अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) की ओएमजी 2 (OMG 2) की करें तो इसकी भी कमाई की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ रही है। बता दें कि फिल्म कुछ ही दिनों में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। फिल्म ने अपनी रिलीज के 6वें दिन 10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।

Gadar 2 का बॉक्स ऑफिस पर गदर जारी

पिछले छह दिनों से गदर 2 का ट्रेंड इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में कुछ बड़ा होने वाला है और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पहले से ही इस बात की चर्चा है कि यह फिल्म पठान को पीछे छोड़कर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी। ट्रेड एनालिस्ट्स गदर 2 को मिल रहे रिसपॉन्स को देखकर यकीन नहीं कर पा है क्योंकि फिल्म न्यूनतम उम्मीदों के साथ रिलीज हुई थी। यहां तक ​​कि स्टूडियो, जी स्टूडियोज ने भी गदर 2 के इन नंबरों के बारे में नहीं सोचा होगा। फिल्म की छह दिन की कुल कमाई 262 करोड़ रुपए है और फिल्म अब शुरुआती सप्ताह की ओर बढ़ रही है। कहा जा रहा है कि फिल्म अपने पहले वीकेंड पर 280 करोड़ पार कर अब तक की दूसरी सबसे बड़ी कमाई वाली फिल्म बन सकती है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि यदि गदर 2 का ओएमजी 2 के साथ क्लैश नहीं होता तो फिल्म 7 दिन की कुल कमाई 340 करोड़ आसानी से कमा लेती, जो कि किसी भी हिंदी फिल्म के लिए अब तक की सबसे ज्यादा कमाई होती और ये पठान को भी पीछे छोड़ देती।

100 करोड़ के करीब पहुंची OMG 2

अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 की कमाई की रफ्तार भले ही धीमी क्यों ना हो लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 6वें दिन 8-10 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म की कुल कमाई अभी तक 82.27 करोड़ तक पहुंच गई। कहा जा रहा है फिल्म को अच्छी माउथ पब्लिसिटी मिल रही है और इसकी कमाई में भी बढ़ोत्ती हो रही है। अमित राय की इस फिल्म में अक्षय के साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें...

क्यों करना पड़ा था दयाबेन को बी-ग्रेड फिल्मों में काम, चौंका देगी वजह

15 अगस्त को 75 लाख लोगों ने देखी मूवीज, कमाई में गदर 2 ने पछाड़ा सबको

सबसे तेज 200 Cr कमाने वाली फिल्म बनी गदर 2, TOP लिस्ट में इन सबसे आगे