सार

सनी देओल की जाट से जुड़ी अपडेट  सामने आई है। बताया जा रहा है कि इसमें गदर 2 से भी ज़्यादा एक्शन होगे। मूवी में 6 खूंखार विलेन के साथ 9 हीरोइनें भी शामिल है। 10 अप्रैल को रिलीज होगी।

Sunny Deol Film Jaat. सनी देओल (Sunny Deol) की अपकमिंग फिल्म जाट (Jaat) की रिलीज का हर किसी को इंतजार है। गदर 2 के बाद सनी की ये पहली फिल्म है जो 2025 में रिलीज होगी। फिल्म जाट का टीजर जबसे रिलीज हुआ है, तभी से फिल्म से जुड़ी कई ताजा जानकारियां सामने आ रही हैं। इसी बीच मूवी को लेकर धमाकेदार अपडेट सामने आया है, जिसे सुनने के बाद फैन्स की खुशियां सातवें आसमान पर पहुंच गई हैं। दरअसल, सनी की फिल्म के एक्शन सीक्वेंस से जुड़ी अपडेट सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म जाट में 6 विलेन नजर आएंगे। फिलहाल फिल्म के ट्रेलर को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है।

सनी देओल की जाट में होंगे 6 विलेन

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग फिल्म जाट में सनी देओल 1-2 नहीं बल्कि पूरे 6 खूंखार विलेन से भिड़ते नजर आएंगे। इन 6 विलेन के नाम भी सामने आए हैं। ये हैं रणदीप हुड्डा, जगपति बाबू, विनीत कुमार, दयानंद शेट्टी, बबलू पृथ्वीराज और अजय घोष। बताया जा रहा है कि सनी की फिल्म जाट में गदर 2 से भी ज्यादा खतरनाक एक्शन सीक्वेंस देखने मिलेंगे। ताजा जानकारी की मानें तो फिल्म में ज्यादा वीएफएक्स का यूज नहीं किया जा रहा है। मेकर्स रियल एक्शन रखने की प्लानिंग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें.… विदेशियों पर आया इन 8 हसीनाओं का दिल, कोई डॉक्टर तो कोई सिंगर की बनीं पार्टनर

फिल्म जाट में हीरोइनों की भी भरमार

हाल ही में यह जानकारी भी सामने आई थी कि सनी देओल की फिल्म जाट में तकरीबन 9 हीरोइनें नजर आएंगी। इनके नाम हैं जरीना वहाब, सैयामी खेर, रेगेना कैसंड्रा, बांधवी श्रीधर, मौमिता पाल, विशिका कोटा, प्रणीता पटनायक, दौलत सुल्ताना और आयशा खान। हालांकि, मेकर्स की तरफ इन हीरोइनों को लेकर फिलहाल कोई अपडेट सामने नहीं आया है। आपको बता दें कि फिल्म जाट का डायरेक्शन गोपिचंद मालिनेनी किया है। सनी की फिल्म को मैत्री मूवी द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। ये फिल्म इसी साल 10 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को हिंदी के साथ ही तेलुगु और तमिल में भी रिलीज किया जाएगा।

ये भी पढ़ें....

Bigg Boss वाली पाकिस्तानी हसीना ने ढाया कहर, नए PHOTOS देख बेकाबू हुआ दिल

कौन है ये हसीना, फिल्म स्क्रीनिंग में टिकीं जिसपर सबकी निगाहें, लाल कपड़ों में दिखी परी, PHOTOS