सार

सनी देओल की नई फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। हिंदी के साथ तेलुगु और तमिल में भी रिलीज़ होगी ये एक्शन फिल्म।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सनी देओल (Sunny Deol) की गदर 2 के बाद से फैन्स उनकी नई फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच सनी ने फैन्स का दिल खुश करते हुए अपनी अपकमिंग फिल्म जाट (Jaat) की रिलीज डेट रिवील की है। सनी ने फिल्म से जुड़ा नया पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और बताया कि फिल्म इसी साल 10 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म जाट को हिंदी के साथ तेलुगु और तमिल में भी रिलीज की जाएगा। गोपीचंद मालिनेनी ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया है। फिल्म में थमन का म्यूजिक है। वहीं, पीपल मीडिया फैक्ट्री और मैत्री मूवी मेकर्स के बैनर तले जाट फिल्म का निर्माण हुआ है।

 

View post on Instagram
 

 

जाट पोस्टर में सनी देओल का धांसू लुक

फिल्म जाट का जो नया पोस्टर सामने आया है, उसमें सनी देओल का धांसू लुक देखने को मिल रहा है। पोस्टर में सनी भारी भरकम मशीन गन अपने कंधों पर लिए गुस्से में नजर आ रहे हैं। उनके बैकग्राउंड में एक हेलीकॉप्टर तहस-नहस सा नजर आ रहा है। सनी के लुक की बात करें तो वो काफी रफ-टफ दिख रहा है। मैली जीन्स, टी-शर्ट और जैकेट के साथ गॉगल लगाएं सनी तबाही मचाने के मूड में नजर आ रहे हैं। जाट के पोस्टर पर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- इस बार गदर के बाद गदर मचाने आ रही है जाट, तबाही आने वाली है। एक ने फिल्म को अभी से ब्लॉकबस्टर बता दिया। एक ने लिखा- इसे देखने का इंतजार नहीं हो रहा है। एक बोला- सुपर-डुपर मूवी। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।

ये भी पढ़ें...

क्यों अमिताभ बच्चन को बांधनी पड़ी शर्ट में गांठ, जानें क्या हुआ था 50 साल पहले

बॉक्स ऑफिस पर 2 साउथ स्टार्स से सनी देओल का पंगा

आपको बता दें कि 10 अप्रैल सनी देओल की जाट रिलीज हो रही है। इसी दिन साउथ स्टार प्रभास की द राजा साब और अजित कुमार की गुड बैड अगली भी आ रही है। यानी 10 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेंगी। हालांकि, सूत्रों की मानें तो प्रभास की फिल्म द राजा साब की रिलीज डेट पोस्टपोन हो सकती है।

ये भी पढ़ें...

ढेर मेकअप पोत Sky Force देखने पहुंची अजय देवगन की लाडली, ये भी दिखे

बिना मेकअप ऐसी दिखती अक्षय कुमार की 8 हीरोइन, चौथी को देख लगेगा झटका